हाइलाइट्स
पूर्व क्रिकेटर का सूर्यकुमार यादव को सुझाव
समझ गए तो ODI करियर में लग जाएगा चार चांद
नई दिल्ली. भारत के सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जरुर अपनी उम्दा बल्लेबाजी से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लोगों को दीवाना बनाया है, लेकिन वनडे फोर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद सोचनीय है. यह बात 32 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज को भी पता है. उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में मैच वीनिंग पारी खेलने के बाद माना था कि वनडे में उनके आंकड़े सही नहीं हैं.
सूर्यकुमार यादव के इस समस्या पर अब आकाश चोपड़ा ने अपना विचार साझा किया है. 45 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि यादव ने ईमानदारी के साथ स्वीकार किया है कि वनडे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड खराब है. इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. यादव ने खुद बताया है कि उनसे कप्तान और कोच ने इस फॉर्मेट को और समझने की हिदायत दी है.
पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि एक समय रोहित शर्मा को भी टेस्ट फॉर्मेट में ढलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. लेकिन सभी लोगों ने देखा कि उन्होंने बतौर ओपनर कैसे खुद को ढाला. इसी तरह यादव को भी दूसरे फॉर्मेट में ढलने के लिए कुछ समय की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि शुरूआती समय में रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. तब वह फॉर्मेट को लेकर सहज महसूस नहीं करते थे. मैदान में वह अच्छी बल्लेबाजी तो करते थे, लेकिन बीच में खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट जाते थे.
उस दौरान लोग हैरानी जताते थे कि जब सबकुछ सही चल रहा है तो वह एक गलत शॉट लगाकर अपना विकेट क्यों गंवा देते हैं. लेकिन अब उन्होंने खेल के नब्ज को पकड लिया है और ऐसा लगता है जैसे उन्हें टेस्ट क्रिकेट से प्यार हो गया है.
.
Tags: Aakash Chopra, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 18:29 IST