हाइलाइट्स
संजय बांगर बोले-WC 2019 में हमारा सफर शानदार रहा था
प्लेयर्स के लिए सेमीफाइनल की हार थी दिल तोड़ने वाला लम्हा
धोनी बच्चों की तरह रोए थे, पंड्या-पंत की आंखों में भी थे आंसू
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. वर्ष 1983 में चैंपियन बनने के बाद से क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय टीम में प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. भारतीय टीम 1983 के बाद वर्ल्डकप 2011 में भी चैंपियन बनी थी जबकि वर्ल्डकप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा था. वर्ल्डकप 2019 में विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में टीम इंडिया जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के हाथों मिली 18 रन की हार से उनका खिताब जीतने का सपना चूर-चूर हो गया था. 2023 में टीम इंडिया ने हार का बदला ले लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.
वास्तव में यह ऐसा क्षण था जिसने देश के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के साथ-साथ टीम के प्लेयर्स के दिल को भी तोड़ दिया था. उस समय बैटिंग कोच रहे संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने टीम इंडिया के बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल बयां किया है. धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार के मैच के दौरान बांगर ने बताया कि सारे प्लेयर्स सहित हम सभी के लिए वर्ल्डकप 2019 का सेमीफाइनल दिल तोड़ने वाला था. हार के बाद ड्रेसिंग रूम में एमएस धोनी (MS Dhoni) सहित कुछ अन्य खिलाड़ी बच्चों की तरह रो दिए थे.
धर्मशाला में खिलाड़ी डाइव लगाने से क्यों बचते दिखे-क्या है इसकी वजह?
बांगर के अनुसार, ‘सभी प्लेयर्स के लिए यह भावनाओं को भरा क्षण था क्योंकि भारत इस टूर्नामेंट में बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा था. हमने ग्रुप स्टेज में 9 मैचों में से सात मैच जीते थे. इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार मिली थी जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश में धुल गया था. लीग स्तर पर इस प्रदर्शन के बाद बाहर होना बेहद दुखदायी था.’ उन्होंने बताया, ‘एमएस धोनी बच्चों की तरह रो रहे थे. हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की आंखों में भी आंसू थे.’
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग में मचाया धमाल, ODI में पूरे किए 150 कैच
बता दें, वर्ल्डकप 2019 का यह सेमीफाइनल भारत के लिए दु:स्वप्न साबित हुआ था. बारिश की बाधा के चलते दो दिन तक चले इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए थे. जवाब में एमएस धोनी के 50 और रवींद्र जडेजा के 77 रनों के बावजूद टीम इंडिया 49.3 ओवर्स में 221 रन बनाकर ही आउट हो गई थी. 18 रन की हार के साथ ही उसका फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था. फाइनल मैच बाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था जिसमें ऑयन मॉर्गन के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम चैंपियन बनी थी.
.
Tags: India vs new zealand, Ms dhoni, World cup 2019, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 12:45 IST