[ad_1]
नई दिल्ली. महेंद्र क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए तीन साल का वक्त बीत चुका है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 40 साल के हो चुके माही अभी भी आईपीएल में सक्रिय हैं. भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर खत्म हो चुका हो लेकिन आज भी उनके बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के स्टाइल की मिसालें दी जाती हैं. भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को इंग्लिश बैटर जोस बटलर की विकेटकीपिंग में आज धोनी वाली झलक नजर आई.
दरअसल, केएल राहुल जब रोहित शर्मा के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को बढ़ा रहे थे, तब इंग्लैंड की टीम कुछ मुश्किल में नजर जरूर आई. केएल राहुल लगातार लेट कट खेलकर थर्ड मैन की दिशा में रन बटोर रहे थे. ऐसे में कई बार बेहद फाइन एज लगकर पीछे चौके भी जा रहे थे. इस समस्या से निजात पाने के लिए जोस बटलर अपने ग्लव्स के साथ-साथ पैरों का भी इस्तेमाल करते दिखे. ग्लव्स का इस्तेमाल वो बॉल को पकड़ने के लिए कर रहे थे. वहीं, बेहद करीब से बल्ले का एज लगकर चौका जाने से रोकने के लिए वो अपने पैरों को खोल रहे थे.
यह भी पढ़ें:-रोहित की तारीफ करते-करते ये क्या कह गए गौतम गंभीर… हिटमैन को बताया-सेल्फलेस, पूर्व कप्तान पर कस बैठे तंज?
कार्तिक ने पकड़ा बटलर का नया अंदाज
ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक की पैनी नजर ने बटलर के विकेट के पीछे की भूमिका को भांप लिया. उन्होंने मैच के दौरान बताया कि बटलर पैरों को बाहर की तरफ निकाल कर धोनी के स्टाइल में गेंद को पीछे जाने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एमएम धोनी पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इसे आजमाया.
आज कहां हो गई चूक?
मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. रोहित शर्मा 87(101) एंड कंपनी की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. 40 रन पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए. केएल राहुल और हिटमैन ने मिलकर स्कोर को 131 तक जरूर पहुंचाया लेकिन 183 रनों तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने अपने सात विकेट गंवा दिए थे. भारत वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी पांच मैच जीत चुका है.
.
Tags: India Vs England, Jos Buttler, KL Rahul, Ms dhoni, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 18:04 IST
[ad_2]