[ad_1]
नई दिल्ली. गत चैंपियन इंग्लैंड का वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023)में खराब प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा.अब तक टूर्नामेंट में केवल एक जीत हासिल कर पाई जोस बटलर (Jos Buttler) की टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ (England vs Sri Lanka) भी शर्मनाक प्रदर्शन किया और 156 के छोटे से स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन जा बैठी. 25.4 श्रीलंका ने 2 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया .
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम (England Team) की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन पहले विकेट के रूप में डेविड मलान (28) के 45 रन के स्कोर पर आउट होते हुए अगले बैटरों में मानो आउट होने की होड़ मच गई.सातवें ओवर में पहला विकेट गंवाने वाली टीम 33.2 ओवर में ढेर हो गई. ओपनर जॉनी बेयरस्टो के 30 और डेविड मलान के 28 रनों के बाद हरफनमौला बेन स्टोक्स (43) ही ऐसे बैटर रहे जो विकेट पर रुकने का जज्बा दिखा सके.
वाकई इंग्लैंड टीम से ऐसे प्रदर्शन की किसी को भी उम्मीद नहीं थी. टूर्नामेंट के पहले मेजबान भारत के अलावा यदि किसी टीम को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था तो वह बटलर की टीम ही थी लेकिन वर्ल्डकप 2023 में टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा. उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट की हार के बाद यह टीम संभल नहीं सकी और एक के बाद एक विकेट गंवाती रही.इस दौरान टीम ने केवल बांग्लादेश पर ही जीत दर्ज की है.टीम को इस दौरान अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा है.
वर्ल्डकप के बीच में ही बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ढाका लौटे, जानें कारण..
We’re all out in Bangalore, with Sri Lanka needing 1️⃣5️⃣7️⃣ to win. #EnglandCricket | #CWC23 pic.twitter.com/vO0wYYjjvb
— England Cricket (@englandcricket) October 26, 2023
गुरुवार के मैच में कमजोर मानी जा रही श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही बटलर की आर्मी ने आसान समर्पण किया, फैंस के सब्र का बांध फूट पड़ा.उन्होंने इंग्लैंड टीम को कागजी शेर बताते टीम को वापसी का टिकट करा लेने की सलाह दे डाली. एक क्रिकेटप्रेमी ने लिखा-बेंगलुरू का विकेट रनों की खान है और आप 156 पर ही आउट हो गए.एक अन्य फैन ने कमेंट किया-पूरी टीम को बदल डालिए. यह टीम भारत में बैटिंग करना भूल चुकी है.
Bangaluru is a run fest and you guys are bowled out for 157?
— Jerry (@CFCJerry07) October 26, 2023
Change the team completely again, this team has forgotten to bat in India.
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) October 26, 2023
बाबर की कप्तानी को लेकर PCB ने दिए बड़े संकेत, कहा- हमने पूरी आजादी दी, लेकिन..
एक यूजर ने गुस्सा जताते हुए लिखा-खिताब का अब तक सबसे खराब बचाव. भावेश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘तो प्लेयर की ओर से अब दिया जाने वाला हार का कारण क्या होगा? लो ऑक्सीजन, खराब पिच और लेज़र शो.’
Worst defence of the title ever
— Matt (@m2120b) October 26, 2023
Bs waapsi ki ticket krwalo
— RaWat (@RaWat175188) October 26, 2023
Buttler was never a good captain…many odi series lost during his captaincy tenure… But still ecb is persisting with him…!! Mat mott is also responsible for this disater performance in worldcup..
— Kishan Chaudhari (@lovekishu48) October 26, 2023
एक क्रिकेटप्रेमी ने कमेंट किया-बटलर कभी अच्छे कप्तान नहीं रहे..उनके कप्तानी के कार्यकाल में कई वनडे सीरीज गंवाई लेकिन ईसीबी ने अभी भी उन्हें बरकरार रखा है.वर्ल्डकप के इस खराब प्रदर्शन के लिए कोच मेट मॉट भी जिम्मेदार हैं.
.
Tags: England Team, England vs Sri lanka, Jos Buttler, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 18:57 IST
[ad_2]