बांग्लादेश ने Asia Cup और WC के लिए नियुक्त किया नया कैप्टन, 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले को सौंपी कमान


हाइलाइट्स

बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए नियुक्त किया नया कैप्टन
इंटरनेशनल क्रिकेट में ले चुका है 600 से ज्यादा विकेट

नई दिल्ली. एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने वाला है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. एशिया कप और वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अन्य टीमों को गजब का झटका दिया है. दरअसल, उन्होंने वनडे टीम के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है. इसकी घोषणा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने की. यह फैसला तमीम इकबाल के इस्तीफे के बाद लिया गया.

नजमुल हसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,” शाकिब अल हसन बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं. वह एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेंगे. हम अपने स्क्वॉड की घोषणा कल (शनिवार) को करेंगे.” बता दें कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए वनडे में अब तक 50 मैच में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से उन्होंने 23 मैचों में जीत दर्ज की है.

तमीम इकबाल के इस्तीफे के बाद लिया गया फैसला

कुछ दिन पहले तमीम इकबाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर उन्होंने दोबारा वापसी की. उन्होंने वापसी के बाद चोट से परेशान होकर कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें जब भी मुझे बांग्लादेश के लिए खेलने के लिए खलेने का मौका मिलेगा मैं उसके लिए हमेशा तैयार रहूंगा. मैं खेल सकता था लेकिन मेडिकल टीम ने इसके लिए मुझे सलाह नहीं दी थी.

Asia Cup के ODI फॉर्मेट में इन 5 बैटर ने बनाए सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में 2 भारतीय, 1 एक्टिव क्रिकेटर भी शामिल

शाकिब अल हसन का करियर

बता दें कि शाकिब अल हसन ने अब तक अपने करियर में 66 टेस्ट, 235 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल में क्रमश: 4454, 7211 और 2382 रन बनाए हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने इन मैचों में क्रमश: 233, 305 और 140 विकेट झटके हैं. इस हिसाब से शाकिब ने इंटरनेशनल करियर में 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं. बांग्लादेश अपने एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ करेगा. फिर दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान की टीम से 3 सितंबर को भिड़ेगी.

Tags: Asia cup, Bangladesh cricket board, Shakib Al Hasan, Tamim Iqbal

Leave a Comment