हाइलाइट्स
बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम का विश्व कप में बुरा हाल है
पाकिस्तान की टीम लगातार 4 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है
नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पाकिस्तान की टीम लगातार 4 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. पहली बार भारत दौरे पर आए बाबर बतौर कप्तान और बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हैं. वह बैटिंग में शुरुआत को अच्छी कर रहे हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ (Rashid Latif) का कहना है कि बाबर आजम की कप्तानी के अब गिने चुने दिन ही रह गए हैं. लतीफ ने यहां तक दावा किया है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)के चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) भी उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं.
राशिद लतीफ को हालांकि साजिश के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से 1 विकेट से हारकर विश्व कप से बाहर होने के कगार पर है. पाकिस्तान की टीम की लगातार चौथी हार है. लतीफ ने पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर दावा किया, ‘मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि जब बाबर ने भारत से फोन और मैसेज किया तो उनसे (जका अशरफ) कोई जवाब नहीं मिला.’
‘पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 5 महीने से नहीं मिली सैलरी’
राशिद लतीफ ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय अनुबंध के अनुसार खिलाड़ियों का कम से कम चार से 5 महीने का वेतन लंबित है. उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिला है. चेयरमैन कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं और इन परिस्थितियों में हम टीम से क्या उम्मीद कर सकते हैं. लतीफ ने यह भी दावा किया कि बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने जिन केंद्रीय अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए थे अब उसकी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने हालांकि अपने दावों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया.
बाबर आजम की कप्तानी पर उठे सवाल
पाकिस्तान की टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में शुरुआत अच्छी की थी. बाबर की सेना ने लगातार दो मैच जीते लेकिन उसके बाद टीम जीत की पटरी से उतर गई और लगातार 4 मैच गंवाकर मुश्किलों में घिर गई. पाकिस्तान की हार से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. लोग बाबर की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बाबर भी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में बाबर लाइव मुकाबले में ग्राउंड पर बेहद हताश दिखाई दे रहे थे. कभी उन्हें मोहम्मद रिजवान तो कभी अफरीदी समझाते हुए नजर आ रहे थे.
.
Tags: Babar Azam, ODI World Cup, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 18:32 IST