हाइलाइट्स
साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को मिली लगातार चौथी हार
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup) के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान (SA vs PAK) के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत से प्रोटियाज टीम ने जहां पॉइंट टेबल में 10 अंक लेकर टॉप पर वापसी की है वहीं नेटरनरेट के आधार पर भारतीय टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब धूमिल हो गई है. मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तान की 6 मैचों में यह लगातार चौथी हार है. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
वनडे विश्व कप के के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान की टीम को लगातार 4 मैचों में हार मिली है. बाबर आजम की कप्तानी में टीम को शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है. साउथ अफ्रीका की टीम को पिछले 6 विश्व कप मैचों के बाद पाकिस्तान पर पहली जीत नसीब हुई है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मुकाबले जीतने के बाद हारा पाक
साल 2009, 2010 और 2012 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया था जबकि 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही थी. 2022 टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका पर बाजी मारी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका. टी20 और वनडे विश्व कप में लगातार 6 मुकाबले गंवाने के बाद प्रोटियाज टीम को पाकिस्तान पर जीत मिली है.
पाकिस्तान की टीम 270 पर हुई ढेर
साउथ अफ्रीका के सामने पाकिस्तान ने 271 रन का टारगेट रखा था जो प्रोटियाज टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर हासिल कर ली. साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने 93 गेंदों पर 91 रन बनाए. वही स्पिनर तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. शम्सी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
.
Tags: Babar Azam, ODI World Cup, Pakistan vs South Africa
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 23:12 IST