बाबर आजम को कप्तानी से हटाओ, इन 3 में से एक को दो कमान, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने रिजवान का भी लिया नाम


नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास नहीं रहा है. टीम 6 में से 4 मैच गंवा चुकी है. ऐसे में बाबर की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जाे बाबर की जगह टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए जा सकते हैं. वहीं कई दिग्गज शाहीन को व्हाइट बॉल टीम की कमान दिए जाने के पक्ष में हैं. मालूम हो कि पाकिस्तान की टीम 1992 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी.

अब्दुल रज्जाक ने जियो न्यूज से कहा, अगर आप कप्तानी में बदलाव करना चाहते हैं, तो आपके पास कई विकल्प हैं. इसमें सरफराज अहमद से लेकर मोहम्मद रिजवान और शान मसूद तक शामिल हैं. एक कप्तान को सिर्फ अच्छा क्रिकेटर ही नहीं बल्कि उसे अच्छा इंसान भी होना चाहिए. इन तीनों में यह क्वालिटी है और आप इनकी ओर देख सकते हैं. मालूम हो कि 2020 में बाबर आजम को अजहर अली की जगह पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था.

20 में से 10 टेस्ट जीते
बाबर आजम ने पाकिस्तान की ओर से अब तक बतौर कप्तान 20 टेस्ट खेले हैं. 10 में उन्हें जीत मिली है जबकि 6 में हार. 4 मैच ड्रॉ रहे. वर्ल्ड कप के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी बाबर आजम बतौर कप्तान कुछ खास नहीं कर सके थे. हालांकि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन उसे इंग्लैंड से हार मिली थी.

World Cup के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, खिलाड़ी ने कहा- PCB नहीं चाहता हम जीतें, ताकि…

वर्ल्ड कप 2023 को देखें, तो पाकिस्तान की टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है. बाबर आजम अब तक 3अर्धशतक लगा चुके हैं, हालांकि उनके बल्ले से अब तक शतक नहीं आया है. वे वनडे में दुनिया के नंबर-1 बैटर हैं.

Tags: Abdul razzaq, Babar Azam, World cup 2023

Leave a Comment