बाबर आजम ही नहीं, 3 खिलाड़ियों से छीनी जा सकती है कप्तानी, World Cup से पहले 2 दिग्गजों के बीच हुआ बड़ा विवाद


नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. टीम 6 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी है, जबकि 4 में हार मिली है. टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. कई दिग्गज बाबर आजम से कप्तानी वापस लिए जाने के पक्ष में हैं. इसमें पूर्व कप्तान शोएब मलिक से लेकर मोहम्मद हफीज तक शामिल हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के प्रदर्शन की बात करें, तो सिर्फ बाबर आजम ही नहीं 3 दिग्गज निशाने पर हैं, जिनसे खराब प्रदर्शन के कारण कप्तानी छीनी जा सकती है. इतना ही नहीं वर्ल्ड से पहले 2 कप्तान के बीच जमकर विवाद भी हुआ था. इस कारण एक को वर्ल्ड कप के लिए टीम तक से बाहर कर दिया गया था.

पहले बात पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की. वे अभी वनडे में दुनिया के नंबर-1 बैटर हैं. ऐसे में बाबर और पाकिस्तान से आईसीसी ट्रॉफी के 13वें सीजन में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. टीम ने अच्छी शुरुआत भी की. पहले टीम ने नीदरलैंड्स को मात दी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया. लेकिन 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में टीम इंडिया से 7 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की लय ही बिगड़ गई.

लगातार 4 मैच हारे
पाकिस्तान टीम को अपने अंतिम 4 मैच में हार मिली. भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी उसे पटकनी दी. इसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया. वनडे के इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर उसके सेमीफाइनल की उम्मीदों को धूमिल कर दिया. इससे पहले एशिया कप 2023 में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा था. टीम इंडिया ने उसे 228 रन से बड़ी शिकस्त दी थी. इसके अलावा श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम फाइनल तक में जगह नहीं बना सकी थी.

बाबर आजम ही नहीं, 3 खिलाड़ियों से छीनी जा सकती है कप्तानी, World Cup से पहले 2 दिग्गजों के बीच हुआ बड़ा विवाद

शाकिब और तमीम के बीच विवाद
बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 6 मैच खेले हैं और उसे 5 में हार मिली है. नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को हराकर एक बार फिर सभी को चकित किया. इससे पहले नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को भी मात दी थी. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के बीच वर्ल्ड कप से पहले बड़ा विवाद हुआ था. शाकिब चाहते थे कि तमीम मिडिल ऑर्डर में खेलें जबकि तमीम बतौर ओपनर ही खेलना चाहते थे. इसके बाद शाकिब इस बात पर अड़ गए कि तमीम के कारण टीम का बैलेंस बिगड़ रहा है. ऐसे में उन्हें बाहर किया जाए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी बात मान ली और तमीम को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन के बाद अब शाकिब से कप्तानी वापस ली जा सकती है.

IND vs ENG LIVE Update: क्या इंग्लैंड को हराकर टॉप पर पहुंचेगी टीम इंडिया, जानें कैसी होगी प्लेइंग-11?

बटलर भी नहीं कर सके कमाल
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को एक बार फिर सभी दिग्गज फेवरेट मान रहे थे. लेकिन जोस बटलर की अगुआई में टीम अब तक 5 में से एक ही मैच जीत सकी है. 4 में उसे हार मिली है. इंग्लिश टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. टीम ने टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक 15 खिलाड़ियों को आजमाया, लेकिन रिजल्ट पर इसका कोई असर नहीं दिखा. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से बटलर को हटा सकता है. इंग्लिश टीम अपने छठे मुकाबले में आज लखनऊ में टीम इंडिया के खिलाफ उतरेगी. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुआई में अब तक खेले अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. भारत आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.

Tags: Babar Azam, Jos Buttler, Shakib Al Hasan, World cup 2023

Leave a Comment