[ad_1]
हाइलाइट्स
अकरम बोले, टीम इंडिया योजना पर अमल करना जानती है
इस समय उनके पास क्वालिटी रिप्लेसमेंट भी उपलब्ध हैं
दबाव में आए बिना भारतीय टीम ने जबर्दस्त रन चेज किया
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है. रोहित शर्मा की टीम रविवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. भारतीय टीम (Team India) ने टूर्नामेंट में अपने पांचों मैच लगभग एकतरफा अंदाज में जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है.धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय टीम के गेंदबाजी यूनिट ने पहले कीवी टीम को 273 रन के स्कोर पर समेटा और फिर विराट कोहली के 95 रनों की मदद से टारगेट 48 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे शमी ने महज 54 रन देकर पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए.
टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ब्रिगेड के अब तक के प्रदर्शन की तमाम क्रिकेट दिग्गजों ने खुले दिल से सराहना की है. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कामयाबी के रथ पर सवार भारतीय टीम की तुलना ऐसी ट्रेन से की है जो बिना ब्रेक के फर्राटा मार रही है. न्यूज चैनल ‘ए स्पोर्ट्स’ पर अकरम ने कहा,’भारत तेज गति से भागती ट्रेन की तरह है जिसके ब्रेक फेल हो गए हैं.वे इसी अंदाज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके पास इसका कौशल है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि वे जानते हैं कि योजना को किस तरह क्रियान्वित किया जाता है.’
Video: बाबर की मैच में शर्मनाक हरकत, अफगानिस्तान के दिग्गज को मदद से किया मना
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत ऐसी संपूर्ण टीम है जिसके पास क्वालिटी रिप्लेसमेंट हैं. हार्दिक पंड्या के उपलब्ध न होने पर भारतीय थिंकटैंक के पास इस मैच में उतारने के लिए कांबिनेशन उपलब्ध था. उन्होंने हार्दिक के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जबकि शार्दुल के स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका दिया जिन्होंने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर विकेट लिया.अकरम ने यह भी कहा कि विकेटों के पतन के बावजूद भारतीय टीम मैच में पूरे नियंत्रण में दिखी.उन्होंने कहा, ‘क्या जबर्दस्त चेज किया है.कोई दबाव नहीं, विकेट गिरे लेकिन वे स्मूद दिखे, नियंत्रण में दिखे. यह भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है.’
.
Tags: India vs new zealand, Team india, Wasim Akram, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 18:51 IST
[ad_2]