[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से भले ही दूर हैं. लेकिन फैंस के बीच वह अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं. बाइक राइडिंग से लेकर अपने लुक को लेकर हर तरफ धोनी की चर्चा होती है. माही ने भारत को दो वर्ल्ड कप जिताए हैं. इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया है. एक इंटरव्यू के दौरान ब्लू और येलो जर्सी में से किसी एक का चयन कर धोनी ने करोड़ो भारतीयों का दिल जीता.
धोनी एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि आप येलो और ब्लू जर्सी में किसे पसंदीदा मानते हो. धोनी ने इसका जवाब देते हुए कहा, “आपने बहुत सीधा सा सवाल पूछा है लेकिन ये काफी ट्रिकी सवाल है. लेकिन मैं 100 परसेंट ब्लू के साथ जाना चाहूंगा. क्योंकि मुझे पता है कि जो लोग येलो को पसंद करते हैं. वो ब्लू को लेकर कभी सवाल नहीं करते हैं.” बता दें कि धोनी अगले साल का भी आईपीएल खेलने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने इसका खुलासा किया था.
एम एस धोनी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह साल 2019 में भारत के लिए आखिरी बार खेलते दिखे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था. उस मैच में माही ने बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया था और एक कैच पकड़ा था.
IND vs ENG : वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को बताया अपने से बेहतर गेंदबाज, कहा- बचना है तो जूते…
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. उन्होंने भारत को 2 वर्ल्ड कप भी जिताए हैं.
.
Tags: Chennai super kings, Ms dhoni, Team india
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 09:48 IST
[ad_2]