हाइलाइट्स
नासिर हुसैन के बयान पर केविन पीटरसन खफा
हुसैन ने इंग्लैंड की हार को बताया था ‘युग का अंत’
केविन बोले-इसी टीम ने हमें कई सालों तक खुशी दी है
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 में यदि किसी टीम का प्रदर्शन सबसे अधिक निराश करने वाला रहा है तो वह है गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम. जोस बटलर की टीम को वर्ल्डकप 2023 प्रारंभ होने के पहले खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन इस टीम ने अपने खेल से हर किसी को निराश किया है. अपने पांच मैचों में से चार हारकर इंग्लैंड की टीम (England cricket team) सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.सबसे ज्यादा निराशा की बात यह रही है कि इंग्लिश टीम को इस दौरान अपने से कमजोर मानी जाने वाली अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी हार मिली है.न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी हारने वाले इस टीम को अब तक केवल बांग्लादेश के खिलाफ ही जीत मिली है.
गत चैंपियन के इस प्रदर्शन के बाद बयानों का दौर शुरू हो गया है, लेकिन इस दौरान इंग्लैंड के दो दिग्गज नासिर हुसैन (Nasser Hussain)और केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) आमने-सामने नजर आए.श्रीलंका के खिलाफ 26 अक्टूबर के मैच में इंग्लैंड की 8 विकेट की हार के बाद हुसैन ने निराशा जताई थी और उसे ‘एक युग का अंत’ बताया था. भारत में जन्मे नासिर ने कहा था कि ऐसा लगता है कि मौजूदा आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड के लिए एक युग का अंत हो गया है.
‘पाक टीम को 5 माह से सैलरी नहीं मिली’, WC के दौरान पूर्व कप्तान का दावा
This England white ball team has given us many years of absolute joy and excitement. I’m seeing quite a bit of negativity and ‘end of era’ stuff. If it is, that’s life.
Don’t start the blame game. You’re embarrassing if you do!— Kevin Pietersen (@KP24) October 27, 2023
दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद रोते नजर आए अफरीदी, वायरल हो रहा वीडियो
इंग्लैंड टीम के अपने पूर्व सहयोगी और कप्तान नासिर का यह बयान पीटरसन को रास नहीं आया और वे इस पर ‘पलटवार’ से नहीं चूके.दक्षिण अफ्रीका में जन्मे लेकिन इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पीटरसन ने सोशल साइट X पर अपने ट्वीट में लिखा, ‘इंग्लैंड की इस व्हाइट बॉल टीम ने हमें कई वर्षों तक बेहद खुशी और मनोरंजन दिया है.(लेकिन) मैं काफी निगेटिविटी और ‘युग के अंत’ जैसी चीजें देख रहा हूं. यदि यह है तो यही जीवन है.दोषारोपण का खेल (Blame game)शुरू न करें. यदि आप ऐसा करते हैं तो यह शर्मनाक हैं.’ पीटरसन ने इंग्लैंड की ओर से 136 वनडे खेलते हुए 40.73 के औसत से 4440 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक हैं, वहीं हुसैन के नाम पर इंग्लैंड की ओर से 88 मैच में 2332 रन दर्ज हैं.
‘हार्ड लक बॉयज..’: ‘लाला’ ने द. अफ्रीका से मिली हार के बाद पाक टीम को सराहा
बता दें, इंग्लैंड टीम को अपना अगला मैच, रविवार, 29 अक्टूबर को भारतीय टीम के खिलाफ खेलना है. इसके अगले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ हैं. इन सभी मैचों में जीत हासिल करने की स्थिति में भी भी इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव है.
.
Tags: England cricket team, Kevin Pietersen, Nasser Hussain, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 17:01 IST