भारत की जगह सेमीफाइनल में 100 फीसदी पक्की, पूर्व कोच बोले- हमने सबसे मुश्किल टीम को हराया, अब राह आसान हुई

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धुंआधार प्रदर्शन करते हुए लगातार 5 जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया ने अपने शुरुआती मुकाबलों में दिग्गज टीमों को धूल चटाया है. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश को हराने के बाद लगातार चार जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड को चित दिया. इस जीत के बाद अब भारत के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है. पूर्व भारतीय कोच का कहना है कि भारत ने 100 फीसदी अपनी जगह पक्की कर ली है.

भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में रविवार 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की. धर्मशाला में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया. न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से डेरेल मिचेल ने शतक जमाया जबकि रचिन रवींद्र ने फिफ्ट ठोकी. इन दोनों ही पारियों पर मोहम्मद शमी के 5 विकेट हावी हो गए. पूरी कीवी टीम 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

भारतीय टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने न्यूज 18 पर कहा कि न्यूजीलैंड ही एक ऐसी टीम थी जिसने टीम इंडिया को लगातार वर्ल्ड कप में चुनौती दी थी और इस जीत के बाद अब हम सौ फीसदी टीम की जगह सेमीफाइनल में पक्की मान सकते हैं. उन्होंने कहा, भारतीय टीम की जगह हम हंड्रेड पर्सेंट सेमीफाइनल में पक्की मान सकते हैं.

भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच काफी अहम माना जा रहा था. इस मुकाबले को जीत कर अब टीम ने अपनी सबसे बड़ी बाधा पार कर ली है. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के आगे की राह आसान हो गई है. यहां से टीम इंडिया को लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूर नहीं होगी.

Tags: India vs new zealand, Rohit sharma, Virat Kohli, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment