[ad_1]
हाइलाइट्स
भारत और श्रीलंका की भिड़ंत 2 नवंबर को होगी
लाहिरू कुमारा जांघ में चोट की वजह से बाहर हो गए
नई दिल्ली. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को भारत (IND vs SL) के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. लंकाई टीम का मैच विनर गेंदबाज चोटिल होकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) से बाहर हो गया है. पेसर लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) को बाईं जांघ की मांसपेशियों में चोट है. वह टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. भारत में जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम अभी तक खेले अपने 5 मैचों में से 3 गंवा चुकी है. वह 2 मैचों में जीत दर्ज कर 4 अंक लेकर पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर है.
श्रीलंका को भारत से भिड़ने से पहले अफगानिस्तान से भिड़ना है. लंका और अफगानिस्तान की टीमें सोमवार (30 अक्टूबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भिड़ेंगी. इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम भी 5 में से 3 मैच हार चुकी है. लाहिरू कुमारा को यह चोट प्रैक्टिश सेशन के दौरान लगी. उनकी जगह श्रीलंका की टीम में अनुभवी दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को शामिल कर लिया गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तकनीकी समिति ने कुमारा की जगह चमीरा को शामिल करने की मंजूरी दे दी है.
लखनऊ में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? वजह जानकर बढ़ जाएगी Respect
लाहिरू कुमारा ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी
लाहिरू कुमार मौजूदा विश्व कप में 2 मैच खेल पाए थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए थे. चमीरा को विश्व कप के लिए श्रीलंका की शुरुआती टीम में जगह नहीं दी गई थी क्योंकि वह लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान चोटिल हो गए थे. बाद में हालांकि चमीरा और एंजेलो मैथ्यूज को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया था. मैथ्यूज को पहले ही चोटिल तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की जगह टीम में शामिल कर दिया गया था. इससे पहले श्रीलंका टीम के नियमित कप्तान दासुन शनाका चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर चुके हैं. शनाका की जगह कुसल मेंडिस लंकाई टीम की विश्व कप में अगुआई कर रहे हैं.
दुष्मंथा चमीरा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
31 वर्षीय दुष्मंथा चमीरा ने अभी तक 44 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट चटकाए हैं वहीं 12 टेस्ट मैचों में उनके नाम 32 विकेट दर्ज हैं. 52 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दुष्मंथा चमीरा 52 शिकार कर चुके हैं.
.
Tags: Dushmantha Chameera, India Vs Sri lanka, Lahiru Kumara, ODI World Cup
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 17:35 IST
[ad_2]