[ad_1]
हाइलाइट्स
IND के वो 3 ऑलराउंडर जो मैच पलटने का रखते हैं हुनर
पर WC के लिए शायद ही उनके नाम पर हो चर्चा
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहे हैं. चयनकर्ताओं के माथे की लकीरें बढ़ती जा रही हैं. वजह मौजूदा समय में देश के कई युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी अपने उम्दा प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में जगह के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. हालांकि टीम में एक स्थान ऐसा है जहां कम प्रतिस्पर्धा नजर आ रही है और चयनकर्ताओं के लिए यहां उपर्युक्त खिलाड़ी का चुनाव करना भी आसान नजर आ रहा है.
हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड कप स्क्वाड में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को लेकर. यहां पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है कि चयनकर्ताओं की पहली पसंद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे. वहीं खुदा न ख्वास्ता उनके साथ कुछ अनहोनी हो जाती है तो टीम उनके बैकअप के तौर पर शार्दुल ठाकुर को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में दुनिया के इन 5 कप्तानों की बोलती थी तूती, हमारे माही भैया भी टॉप 5 में शामिल
बता दें ऐसा नहीं है कि इन खिलाड़ियों की दूसरे खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा नहीं है. आईपीएल में कुछ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन आगामी वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता शायद ही उनके नाम पर विचार करें. इनमे से तीन नाम ये प्रमुख हैं-
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer):
जब हार्दिक पंड्या चोटिल थे तब वेंकटेश अय्यर को टीम मैनेजमेंट उनके उत्तराधिकारी के रूप में देख रही थी. 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने आईपीएल में करके दिखाया भी है कि वह पंड्या से कम नहीं हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में पंड्या को रहते शायद ही उन्हें जगह मिल पाए.
वेंकटेश अय्यर ने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 36 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 36 पारियों में 28.12 की औसत से 956 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उनको आठ पारियों में तीन सफलता हाथ लगी है. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और सात अर्द्धशतक दर्ज है.
अय्यर देश के लिए दो वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल चुके हैं. इसके बीच उनके बल्ले से वनडे में 24 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 133 रन निकले हैं वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टी20 में पांच सफलता प्राप्त की है.
विजय शंकर (Vijay Shankar):
विजय शंकर भारत के लिए वर्ल्ड कप 2019 में शिरकत कर चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इसके बावजूद भी शंकर के नाम पर शायद ही चयनकर्ता चर्चा करें.
शंकर ने भारत के लिए अबतक कुल 12 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से वनडे में 223 और टी20 में 101 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उनको वनडे में चार और टी20 में पांच सफलता हाथ लगी है.
वहीं बात करें उनके आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 65 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 53 पारियों में 1032 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने नौ सफलता हासिल की है.
शिवम दुबे (Shivam Dube):
अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर शिवम दुबे के नाम पर भी शायद ही चयनकर्ता चर्चा करें. वजह खराब फॉर्म की वजह से वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि आईपीएल में उनका बल्ला जमकर चला है.
शिवम दुबे ने आईपीएल में अबतक कुल 51 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 47 पारियों में 28.36 की औसत से 1106 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उनको 13 पारियों में चार सफलता हाथ लगी है.
बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए एक वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से वनडे में नौ और टी20 में 105 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें टी20 में पांच सफलता हाथ लगी है.
.
Tags: Shivam Dube, Venkatesh Iyer, Vijay shankar, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 16:54 IST
[ad_2]