नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में कुछ महीनों को समय बचा है. इसके सभी मुकबाले भारत में ही खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपना कैंपेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से शुरू करेगी. यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा. कई क्रिकेटर्स ने वर्ल्ड कप 2023 के टॉप 4 फाइनलिस्ट का नाम बताया है. भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि कौन सी टीम वर्ल्ड कप 2023 में जीतने के लिए ज्यादा फेवरेट है. हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने भारत का नाम नहीं लिया है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब पर कहा, “वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम फेवरेट नजर आ रही है. मैं जानता हूं कि कई लोग यह भी कह रहे भारत वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरेट है. लेकिन वह ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि इससे उनपर प्रेशर कम हो जाता है. लेकिन हमपर बढ़ जाता है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट हो सकती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पावर हाउस की तरह है.”
अश्विन ने आगे कहा, ” मुझे लगता है कि वनडे वर्ल्ड कप पर वेस्टइंडीज की बादशाहत 1983 के बाद से खत्म हो गई. हम 1987 में भी जीत के काफी करीब आए थे. लेकिन इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया विश्व की सबसे अच्छी टीम बन गई और वह लगातार वर्ल्ड कप में अच्छा करते हैं.
World Cup: भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट कब से मिलेंगे? कूरियर से भी मंगाने का विकल्प, पूरी डिटेल
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने पहली बार एलन बॉर्डर के नेतृत्व में साल 1987 में ही वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फिर 12 साल बाद स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था. रिकी पोंटिंग साल 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान थे. वह टीम को चैंपियन बनाने में सफल हुए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार खिताब माइकल क्लार्क के नेतृत्व में साल 2015 में जीता था.
.
Tags: R ashwin, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 07:26 IST