भारत ने वर्ल्ड कप में दर्ज की 59वीं जीत, न्यूजीलैंड छूट गया पीछे, खतरे में ऑस्ट्रेलिया का ‘महारिकॉर्ड’

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के 58 जीत को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से हराकर विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में लगातार छठी जीत दर्ज की. टीम इंडिया इस विश्व कप में अभी तक अजेय है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम छठी जीत के साथ 12 अंक लकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर विराजमान हो गई है. इस दौरान उसने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा. भारत ने इस दौरान अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है.

भारत ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास की अपनी 59वीं जीत दर्ज की. रोहित ब्रिगेड ने इस दौरान न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा जो 58 जीत के साथ दूसरे नंबर पर थी. विश्व कप में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच गई है वहीं पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है. कंगारुओं ने विश्व कप में अभी तक कुल 73 मैच जीते हैं.

कौन हैं रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह? किसने किया था सबसे पहले प्यार का इजहार, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी

IND vs ENG World Cup 2023: कोई नहीं है टक्कर में… भारत ने वर्ल्ड कप के सबसे छोटे स्कोर का किया बचाव, लगाया जीत का ‘सिक्सर’

इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन लिविंगस्टोन ने बनाए
मैच की बात करें तो, भारत की ओर से रखे गए 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. उनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. शमी ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं बुमराह ने 3 शिकार किए जबकि कुलदीप ने अपनी फिरकी की जाल में 2 अंग्रेज बल्लेबाजों को फंसाया.

टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जबकि इंग्लैंड की टीम 6 मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है और नॉकआउट की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. भारत की ओर से रोहित ने 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर भारत का स्कोर 9 विकेट पर 229 रन तक पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन की उम्दा पारी खेली. रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मौजूदा विश्व कप में रोहित को दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, ODI World Cup

[ad_2]

Leave a Comment