नई दिल्ली. विश्व भर के कई क्रिकेटर संन्यास के बाद खुद का बिजनेस स्टार्ट करते हैं. महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के बारे में भी सब जानते हैं कि वह एक क्रिकेटर के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. वह श्रीलंका में अपना खुद का बिजनेस चलाते हैं. मुरलीधरन अब भारत में भी अपनी फैक्ट्री खोलने जा रहे हैं. वह कर्नाटक के धारवाड़ में फैक्ट्री का निर्माण कराएंगे, जिसके लिए उन्होंने जमीन भी देख ली है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, मुथैया मुरलीधरन ने सीलोन बेवरेज केन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक श्रीलंकाई कंपनी के साथ इस बारे में बातचीत की है. जो एल्यूमीनियम केन बनाती है. मुरलीधरन इसी कंपनी के साथ मिलकर फैक्ट्री निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे. बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक चलता रहा, तो यह प्रोजेक्ट अगले 2 से 3 महीनों के बीच शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि मुथैया मुरलीधरन की कंपनी ने सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए 26 एकड़ जमीन की मांग की है. इस प्रोजेक्ट में करीब 440 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने की प्लानिंग है और इससे 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. मुरलीधरन रिटायरमेंट के साथ इस बेवरेज कंपनी के साथ कई सालों से जुड़े हैं. इस बेवरेज केन की इंटरनेशनल मार्केट में काफी मांग है. इस वजह से वह भारत में भी इसकी फैक्ट्री खोलना चाह रहे हैं.
‘भारत नहीं! ये टीम वर्ल्ड कप 2023 में नजर आ रही फेवरेट’, रविचंद्रन अश्विन ने बताए कारण
मुथैया मुरलीधरन का करियर
मुथैया मुरलीधरन का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का कारनामा किया है. इतना ही नहीं वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. 133 टेस्ट और 350 वनडे में मुरलीधरन ने क्रमश: 800 और 534 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में 12 मुक़ाबले खेलते हुए मुरलीधरन ने 13 विकेट लिए हैं. आईपीएल में 66 मैचों में मुरली ने 63 विकेट लिए हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 08:58 IST