[ad_1]
हाइलाइट्स
ग्रेग चैपल का संबंध टीम इंडिया के साथ अच्छा नहीं रहा
चैपल ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रह चुके हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑस्ट्र्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल (Greg Chappell) के सितारे इस समय गर्दिश में हैं. चैपल वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं. 75 वर्षीय चैपल की मदद को उनके फ्रेंड्स ऑनलाइन फंड जुटा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच रहे. हालांकि उनका कार्यकाल विवादास्पद रहा. चैपल ने स्वीकार किया कि वह मुश्किल में नहीं हैं लेकिन अपने क्रिकेटर करियर को देखते हुए शानदार जीवन भी नहीं बिता रहे हैं.
चैपल ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा, ‘मैं बहुत बुरी स्थिति में नहीं हूं. मैं निश्चित तौर पर इस तरह नहीं दिखाना चाहता कि हम बहुत मुश्किल में हैं क्योंकि हम नहीं है लेकिन हम लग्जरी जीवन भी नहीं जी रहे हैं. मुझे लगता है कि अधिकांश लोगों को लगता है कि हमने क्रिकेट खेला इसलिए हम सभी विलासिता का जीवन जी रहे हैं. निश्चित तौर पर हम गरीब नहीं हैं लेकिन हमें आज के खिलाड़ियों जैसे फायदे भी नहीं मिल रहे.’
ढाई लाख डॉलर जुटाने की उम्मीद
खबर के अनुसार चैपल ‘हिचक’ के साथ ‘गो-फंड-मी’ अभियान के लिए राजी हुए जो उनके लिए तैयार किया गया था. इसके तहत पिछले हफ्ते मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर भोज का आयोजन किया गया जिसकी मेजबानी एडी मैग्वायर ने की और उनके भाइयों इयान और ट्रेवर ने भी इसमें शिरकत की. चैपल ने कहा कि वह अपने युग के एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं जो वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं. चैपल के मित्र पीटर मेलोनी ने कहा कि उन्हें इस अभियान से लगभग ढाई लाख डॉलर जुटाने की उम्मीद है जिससे उनके अंतिम कुछ वर्षों के जीवन के स्तर में काफी सुधार होने की उम्मीद है.
चैपल का क्रिकेट करियर
ग्रेग चैपल ने 1970-80 के दशक में 87 टेस्ट मैचों में 24 सेंचुरी जड़ी है. वह 48 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं. साल 1984 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उस समय चैपल (7110) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बैटर थे. तब उन्होंने सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (6996) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था.
.
Tags: Australia, Greg Chappell, Team india
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 22:12 IST
[ad_2]