‘मैं नहीं भी खेल रहा हूं तो…’ मोहम्‍मद शमी ने न्‍यूजीलैंड पर जीत के बाद ऐसा क्‍या कहा? फैन्‍स हो गए गदगद

[ad_1]

नई दिल्‍ली. मोहम्‍मद शमी ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच में पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. गेंदबाजी अटैक पर आने के साथ ही उन्‍होंने टीम इंडिया को विकेट दिलाई. पहले चार मैचों में उन्हें मौका नहीं दिया गया था. अब चांस मिला तो उन्‍होंने कप्‍तान को बता दिया कि पिछले मैचों में उन्‍हें नहीं खिला कर कप्‍तान ने गलती की थी. मैच के बाद शमी से इसे लेकर सवाल पूछा गया. इसपर उन्‍होंने कहा कि टीम अच्‍छा कर रही है यही मेरे लिए काफी है. अगर नहीं भी खेल रहा हूं तो भी मैं टीम का समर्थन करता रहूंगा.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत को चार विकेट से जीत मिली. जिसके बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत करते हुए मोहम्‍मद शमी ने कहा, ‘पहली ही गेंद पर विकेट मिलने से मुझमें काफी आत्‍मविश्‍वास आया. अगर आपके टीममेट अच्‍छा कर रहे हैं तो आपको उनका समर्थन करना चाहिए. यह जरूरी है कि टीम अच्‍छा प्रदर्शन करे. मैं समझता हूं. अंत के विकेट निकालना काफी जरूरी था. आप हमेशा चाहते हो कि आपकी टीम टॉप पर रहे. मैं खुश हूं कि मुझे वो विकेट मिले और भारत टेबल पर टॉप पर आ गया.’

यह भी पढ़ें:- डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ वो कर दिया जो 2 WC विजेता सहित 3 प्‍लेयर कर सके, एक ने लिया संन्‍यास, दूसरा रिजर्व में

‘मैं नहीं भी खेल रहा हूं तो…’ मोहम्‍मद शमी ने न्‍यूजीलैंड पर जीत के बाद ऐसा क्‍या कहा? फैन्‍स हो गए गदगद

कोहली शतक से चूके
मैच में भारत की जीत के हीरो मोहम्‍मद शमी के अलावा पूर्व कप्‍तान विराट कोहली रहे. विराट ने आज 95 रन की पारी खेली. वो वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के विश्‍व रिकॉर्ड की बराबरी करने से 5 रन से चूक गए. अंत के ओवरों में छक्‍का लगाने की कोशिश में विराट आउट हो गए. विश्‍व कप में किंग कोहली का बल्‍ला जमकर रन बरसा रहा है. आज के मैच में किंग कोहली ने आठ चौके और दो छक्‍के लगाए. पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड की टीम 273 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया ने 12 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया.

Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Mohammed Shami, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment