‘मैं 40 गेंदें…’ ग्लेन मैक्‍सवेल के तूफानी शतक की तारीफ करते हुए गावस्कर ने खुद को किया ट्रोल


हाइलाइट्स

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने महज 40 गेंदों पर शतक जड़ा
नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली यह तूफानी पारी
सनी बोले-मैंने खाता खोलने में ही 40 गेंदें लगा दी थीं

नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बैटर ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) के शॉर्टर फॉर्मेट के धमाकेदार बैटरों में शुमार किया जाता है. नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया के मुकाबले (Australia vs Netherlands) से पहले तक मैक्‍सवेल का बल्‍ले से रन नहीं निकल रहे थे और उन्‍हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.बहरहाल, डच टीम के खिलाफ बुधवार के मैच में अपनी धमाकेदार पारी से 35 साल के इस बैटर ने बता दिया कि उनके शॉट्स की रेंज क्‍या है और दुनिया के दिग्‍गज बॉलर क्‍यों उनसे खौफ खाते है? मैच में ‘मैक्‍सी’ ने महज 40 गेंदों पर सैकड़ा जमाया और वर्ल्‍डकप में सबसे कम गेंदों पर शतक के दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) के करीब दो सप्‍ताह पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया

केएल राहुल WC 2023 में कर रहे कमाल, बड़ी उपलब्धि की ओर किसी का ध्‍यान नहीं

मार्करम ने 7 अक्‍टूबर 2023 कोश्रीलंका के खिलाफ 49 गेदों पर वर्ल्‍डकप का सबसे तेज शतक बनाया था लेकिन उनका यह रिकॉर्ड ज्‍यादा दिन नहीं टिक सका. मैच में मैक्‍सवेल ने 44 गेंदों पर 9 चौकों और आठ छक्‍कों की मदद से 106 रनों की पारी खेली और डेविड वॉर्नर (104) के साथ कंगारू टीम को 50 ओवर्स में 399 रन के स्‍कोर तक पहुंचाने में अग्रणी योगदान दिया.जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर्स में महज 90 रनों पर ढेर हो गई और उसे 309 रनों की भारीभरकम हार का सामना करना पड़ा.

‘बस वापसी का टिकट करा लो’, इंग्‍लैंड टीम 156 पर ढेर हुई तो फैंस को आया गुस्‍सा

मैक्‍सवेल की इस तूफानी पारी की भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और महान ओपनर सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) ने जमकर प्रशंसा की. स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर सनी ने कहा, ‘ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने महज 40 गेंदों पर शतक जड़ दिया जबकि मैं 40 गेंदें अपना खाता खोलने में ही ले लेता था .’ अपने इस कमेंट से एक तरह से गावस्‍कर ने 1975 के वर्ल्‍डकप में अपने बैटिंग प्रदर्शन की ही आलोचना कर डाली. वर्ल्‍डकप 1975 के इस मैच में इंग्‍लैंड के खिलाफ गावस्‍कर ने 174 गेंदों पर नाबाद 36 रन (स्‍ट्राइक रेट 20.68) की पारी खेली थी. कछुए की रफ्तार को मात देती इस पारी में गावस्‍कर ने केवल एक चौका लगाया था. इस पारी के कारण उन्‍हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.

वनडे क्रिकेट के शुरुआती दौर में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैड टीम ने 60 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 334 रन बनाए थे. जवाब मे भारतीय टीम 60 ओवर्स में तीन विकेट ,खोकर 132 रन (रनरेट 2.20) ही बना पाई थी.मैच में भारत को 202 रनों की भारीभरकम हार का सामना करना पड़ा था.

Tags: Australian Cricket Team, Glenn Maxwell, Sunil gavaskar, World cup 2023

Leave a Comment