मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट, फिर भी कहा- मैं बाहर बैठने को तैयार, बेंच पर बैठकर… काफी मुश्किल


नई दिल्ली. मोहम्मद शमी को रविवार को वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार खेलने का मौका मिला. तेज गेंदबाज शमी ने इस मौके को दोनों हाथ से लपका और 5 विकेट लेकर बड़ा कारनामा किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसके बाद भी मोहम्मद शमी का कहना है कि वे बाहर बैठने के लिए तैयार हैं. मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. डेरिल मिचेल ने शतक जड़ा. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 95 रन बनाए. यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत है और वह टेबल में 10 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय हैं. मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए शमी ने कहा, मैं पहले 4 मैच में नहीं खेला, लेकिन बेंच पर बैठकर सब कुछ देख रहा था. जब आपको मौका मिलेगा, तभी आप कुछ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब आप नहीं खेल रहे होते हैं, तो यह आपके लिए मुश्किल समय होता है. लेकिन अगर आपकी टीम प्रदर्शन कर रही है और आपके साथी खिलाड़ी लय में चल रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि आपको बाहर बैठने पर अधिक सोचना चाहिए. मालूम हो कि शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका और उन्होंने इसका भरपूर फायदा भी उठाया. आने वाले मैचों में अब शायद ही शार्दुल को मौका मिले.

प्लेइंग-XI में होना जरूरी नहीं
मोहम्मद शमी ने कहा कि आपका प्लेइंग-XI में होना जरूरी नहीं है. टीम में कुल 15 खिलाड़ी हैं. उनमें से 4 को बाहर रहना ही होगा. ऐसे में पॉजिटिव रहने और अच्छे समय को इन्जाॅय करने से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि आप टीम का हिस्सा हैं और वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि सभी को एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहिए. भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है और आप उस टीम का हिस्सा हैं.

वर्ल्ड कप में झटके 36 विकेट
मोहम्मद शमी को पिछले दिनों एशिया कप 2023 में भी अधिक मौके नहीं मिले थे. वर्ल्ड कप 2019 में शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वे चेतन शर्मा के बाद वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने थे. उनके ओवरऑल वनडे के रिकॉर्ड की बात करें तो, 33 साल के शमी 94 पारियों में 25 की औसत से 176 विकेट ले चुके हैं. 51 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 9 बार 4 और 3 बार 5 विकेट लिया है. वनडे वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की बात करें, तो शमी ने 12 मैच में 36 विकेट झटके हैं. वे भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने सबसे अधिक 44-44 विकेट लिए हैं.

गौतम गंभीर ने कहा- कोहली को मत कहिए फिनिशर, 11वें नंबर का बैटर भी दिलाता है जीत, विराट तो हैं…

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो टीम इंडिया ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत भी दर्ज की है. टीम पॉइंट टेबल में 10 अंक के साथ टाॅप पर है. विराट कोहली और रोहित शर्मा 300 से अधिक रन बना चुके हैं. दोनों बैटर्स ने एक-एक शतक भी जड़ा है. भारतीय खिलाड़ियों को अब एक हफ्ते का आराम मिला है. टीम अगले मुकाबले में 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी. चोटिल हार्दिक पंड्या की इस मैच में वापसी हो सकती है.

Tags: Mohammed Shami, Team india, World cup 2023

Leave a Comment