राहुल द्रविड़ के बेटे ने वीनू मांकड ट्रॉफी में गेंद और बल्‍ले से दिखाई चमक, लेकिन..

[ad_1]

हाइलाइट्स

समित ने दो विकेट लेने के बाद खेली 87 रनों की पारी
इस प्रदर्शन के बावजूद मुंबई से हार गई कर्नाटक टीम

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के कोच और पूर्व बेहतरीन बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित ने अपने खेल कौशल से भविष्‍य का ‘बड़ा खिलाड़ी, बनने के संकेत दिए हैं. 18 वर्षीय समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने मंगलवार को इंदौर में वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर 19 वनडे) में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता.

अपनी मध्‍यम तेज गेंदबाजी से उन्‍होंने पहले दो विकेट हासिल किए और बाद में बल्‍ले से भी चमक दिखाते हुए 95 गेंदों पर 87 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि समित के इस दोहरे प्रदर्शन के बावजूद कर्नाटक की टीम को टूर्नामेंट के प्री क्‍वार्टर फाइनल में मुंबई के हाथों 46 रन की हार का सामना करना पड़ा.

‘अपने बंदे भर लिए, प्लीज मुल्क का सोचें…’ PCB चीफ पर भड़के वसीम अकरम

इस मैच में समित ने गेंद को स्विंग कराते हुए अपने 9 ओवर में 59 रन देकर दो विकेट हासिल किए. हालांकि उनकी इस गेंदबाजी के बावजूद मुंबई टीम 50 ओवर्स में आठ विकेट खोकर 345 रनों के विशाल स्‍कोर तक पहुंचने में सफल हो गई. मुंबई के लिए नूतन में जहां मैच में 107 रन की पारी खेली वहीं अभिज्ञान कुंडे 64 रन बनाने में कामयाब रहे. नूतन की शतकीय पारी में सात चौके और इतने ही छक्‍के शामिल रहे.

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कर चुके अजूबा, बिना छक्के के ठोका था शतक

जवाब में खेलते हुए कर्नाटक की टीम 49.2 ओवर्स में 299 रन बनाकर ढेर हो गई. समित के अलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका. अपनी पारी में समित ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके जमाए. आरव महेश ने 48 और कार्तिक ने 44 और कार्तिकेय ने 36 रन का योगदान दिया लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुआ. मुंबई के लिए मुशीर खान सबसे कामयाब बॉलर रहे, उन्‍होंने 64 रन देकर तीन बल्‍लेबाजों को आउट किया.

Tags: Cricket, Rahul Dravid

[ad_2]

Leave a Comment