रोहित की तारीफ करते-करते ये क्‍या कह गए गौतम गंभीर… हिटमैन को बताया-सेल्‍फलेस, पूर्व कप्‍तान पर कस बैठे तंज?

[ad_1]

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हमेशा अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. अक्‍सर उनके द्वारा कही गई बातें अन्‍य क्रिकेटर्स को कड़वी लगती हैं. भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच जारी वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) मैच के दौरान वो कप्‍तान रोहित शर्मा के खेल की शैली की जमकर तारीफ कर रहे थे लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो उनका निशाना विराट कोहली की तरफ हो. हालांकि उन्‍होंने सीधे तौर पर किंग कोहली का नाम तो नहीं लिया.

दरअसल, स्‍टार स्‍पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर मैच के दौरान रोहित शर्मा की बल्‍लेबाजी से काफी प्रभावित नजर आए. उन्‍होंने कहा, ‘रोहित शर्मा अब तक अपने करियर के दौरान 40 से 45 शतक लगा चुके होते लेकिन उनके अंदर शतक लगाने के लिए पागलपन नहीं है. वो खुद के बारे में सोचने वाले इंसान नहीं हैं.’ बता दें कि हिटमैन ने अपने वनडे करियर के दौरान अब तक 256 मैच खेलकर 31 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, अगर विराट कोहली की बात की जाए तो उन्‍होंने 286 अंतरराष्‍ट्रीय वनडे में 48 शतक और 69 अर्धशतक ठोक दिए हैं.

यह भी पढ़ें:- बाबर आजम को कप्तानी से हटाओ, इन 3 में से एक को दो कमान, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने रिजवान का भी लिया नाम

रोहित की तारीफ करते-करते ये क्‍या कह गए गौतम गंभीर… हिटमैन को बताया-सेल्‍फलेस, पूर्व कप्‍तान पर कस बैठे तंज?

विराट-रोहित के स्‍टैट्स में क्‍या है अंतर? 
विराट ने रोहित के मुकाबले 30 मैच ही अधिक खेले हैं लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने हिटमैन के मुकाबले 17 शतक और 16 अर्धशतक ज्‍यादा लगाए हैं. दोनों के आंकड़ों के बीच अंतर को लेकर हर किसी का अपना-अपना विश्‍लेषण हो सकता है. रोहित भारत के लिए ओपनिंग करते हैं जबकि विराट नंबर-3 पर बैटिंग के लिए आते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली वनडे में महज एक शतक और लगाने पर मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. रोहित शर्मा को बेहद आक्रामक बल्‍लेबाज के तौर पर जाना जाता है. वही, जब बात रन चेज की आती है तो इसमें किंग कोहली का कोई जवाब नहीं. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए वनडे में विराट का बैटिंग औसत 80 के पार पहुंच जाता है.

Tags: Gautam gambhir, Rohit sharma, Virat Kohli, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment