रोहित शर्मा के जिगरी यार ने की विस्फोटक बैटिंग, 186 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, ठोक डाला शतक


नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के स्टार बैटिंग ऑलराउंडर तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq ali trophy) में शानदार शतकीय पारी खेली. इस टी20 टूर्नामेंट का 73वां मैच 23 अक्टूबर को हैदराबाद और बड़ौदा के बीच खेला गया. बड़ौदा ने भले इस मैच को जीत लिया लेकिन हैदराबाद की ओर से तिलक वर्मा ने सबका दिल जीता. उन्होंने शतकीय पारी खेली. तिलक वर्मा रोहित शर्मा के अच्छे दोस्त भी हैं.

तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 69 गेंदों में कुल 121 रन बनाए. इस दौरान तिलक ने कुल 16 चौके और 4 छक्के मारे. स्ट्राइक रेट 175 का रहा. तिलक वर्मा के अलावा हैदराबाद का कोई भी खिलाड़ी अच्छी बैटिंग नहीं कर सका. तिलक वर्मा ने एक कप्तानी पारी खेली. हालांकि, उनकी टीम इस मुकाबले में हार गई.

World cup 2023: पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीबोगरीब बयान, कहा- ज्यादा प्रोटीन मिलेगा तो छक्के लगाएंगे..

बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उन्होंने हैदराबाद को 186 रनों पर रोका. 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम को ने 18.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या और विष्णु सोलांकी ने बड़ौदा के लिए क्रमश:  64 और 71 रन बनाए. इस तरह बड़ौदा की टीम ने 10 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली.

WC 2023: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, निशाने पर जहीर खान, क्या तेज गेंदबाज को मिलेगी कामयाबी?

तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 1 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 5 और 231 रन बनाए हैं. टी20 में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 22 गेंदों में 39 रन बनाए थे. वह पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

Tags: Krunal pandya, Rohit sharma, Syed Mushtaq Ali T20 tournament, Tilak Varma

Leave a Comment