नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 49 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को संकट से निकाला. ऐसे में हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी होने पर वे प्लेइंग-XI में जगह बना सकते हैं. वहीं रोहित शर्मा की घरेलू टीम मुंबई से खेलने वाले श्रेयस अय्यर बाहर हो सकते हैं. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 6 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है. भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया. भारत के 229 रन के जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 129 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम अगला मुकाबला 2 नवंबर काे श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर जतिन परांजपे ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, हम सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव टी20 में क्या कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अच्छी बात यह रही कि उन्होंने स्थिति को समझा और रोहित की मौजूदगी में उनका साथ दिया. उन्होंने कहा कि सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजों का डटकर सामना किया. हार्दिक की टीम में वापसी पर केएल राहुल चौथे क्रम पर श्रेयस अय्यर की जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं.
अय्यर लय में नहीं दिख रहे
विकेटकीपर और कॉमेंटेटर दीप दास गुप्ता ने कहा कि सूर्यकुमार यादव यह आकलन करने में सफल रहे थे कि लखनऊ की पिच पर 280 रन के आस-पास का स्कोर खड़ा करना मुश्किल होगा. प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए 240 रन काफी होंगे. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर लय में नहीं दिख रहे हैं. परिस्थितियों के हिसाब से 5वें और छठे क्रम पर सूर्या और हार्दिक पंड्या दोनों में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
हार्दिक पंड्या अब सीधे सेमीफाइनल में ही खेल सकेंगे, चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट, शमी को मिला फायदा
6 पारियों में एक अर्धशतक
श्रेयस अय्यर के वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने अब तक 6 पारियों में 34 की औसत से 134 रन बनाए हैं. वे एक ही अर्धशतक लगा सके हैं. नाबाद 53 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वे 3 पारियों में 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सके. स्ट्राइक रेट 85 का है. सूर्यकुमार यादव की बात करें, उन्होंने अब तक 2 पारियों में 51 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 100 का है. टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में वे वनडे में भी निचले क्रम में ताबड़तोड़ खेल दिखा सकते हैं.
.
Tags: Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 17:11 IST