रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग… 8वें से चौथे नंबर पर पहुंचे, विराट कोहली को नुकसान, डिकॉक टॉप पर बरकरार

[ad_1]

हाइलाइट्स

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 5वें से छठे नंबर पर खिसक गए हैं

नई दिल्ली. रोहित शर्मा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में टीम की मोर्चे से अगुआई कर रहे हैं. कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी वह जलवा बिखेर रहे हैं. ‘हिटमैन’ ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ मुकाबले में गजब की बैटिंग की, हालांकि वह इस विश्व कप में अपने दूसरे शतक से चूक गए. रोहित ने 101 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली. इसके साथ रोहित शर्मा मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) 5वें से छठे नंबर पर खिसक गए हैं.

भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज कर विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्क्की कर ली है. रोहित ने लोकेश राहुल (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर भारत का स्कोर 9 विकेट पर 229 रन तक पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी 49 रन की उम्दा पारी खेली. इस जीत के भारत 6 मैच में 6 जीत से 12 अंक के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड की टीम 6 मैच में 1 जीत से सिर्फ 2 अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है और नॉकआउट की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है.

भारत ने वर्ल्ड कप में दर्ज की 59वीं जीत, न्यूजीलैंड छूट गया पीछे, खतरे में ऑस्ट्रेलिया का ‘महारिकॉर्ड’

IND vs ENG World Cup 2023: कोई नहीं है टक्कर में… भारत ने वर्ल्ड कप के सबसे छोटे स्कोर का किया बचाव, लगाया जीत का ‘सिक्सर’

रोहित 1 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 398 रन जोड़ चुके हैं
रोहित 6 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 398 रन बनाकर मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके. इसका खामियाजा उन्हें एक स्थान गिरकर भुगतना पड़ा. वह 6 पारियों में 354 रन बनाकर छठे नंबर पर खिसक गए हैं. साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) 6 पारियों में 431 रन के साथ टॉप पर बने हुए हैं.

एडेन मार्करम चौथे से पांचवें नंबर पर खिसके
ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) 6 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 413 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) 6 पारियों में 406 रन जुटाकर तीसरे नंबर पर हैं. रचिन ने अभी तक 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी जड़ी है. साउथ अफ्रीका के बैटर एडेन मार्करम (Aiden Markram) के 6 पारियों में 356 रन हैं और वह 5वें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)  6 पारियों में 333 रन के साथ सातवें नंबर पर विराजमान हैं.

Tags: Aiden Markram, David warner, ODI World Cup, Qinton De Kock, Rachin Ravindra, Rohit sharma, Virat Kohli

[ad_2]

Leave a Comment