[ad_1]
हाइलाइट्स
भारतीय खिलाड़ियों ने दिवंगत पूर्व कप्तान को दी श्रद्धांजलि
इंग्लैंड के खिलाफ जीत का सिक्सर लगाने उतरी है टीम इंडिया
नई दिल्ली. भारत और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 29वें मुकाबले में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने सामने हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ी बायें हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं. इसके पीछे की वजह क्या है, हर कोई जानना चाहता है. मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत का सिक्सर लगाना चाहती है. मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम लगातार 5 मैच जीत चुकी है. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बायें हाथ पर काली पट्टी बांधकर दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) को श्रद्धांजलि दी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का बीते सोमवार (23 अक्टूबर) को निधन हो गया था. बीसीसीआई ने एक्स डॉट कॉम पर लिखा, ‘ आईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे.’ भारतीय टीम 22 अक्टूबर के बाद पहली बार विश्व कप में मैच खेलने उतरी है.
बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर
बिशन सिंह बेदी की लंबी बीमारी के बाद 77 साल की उम्र में निधन हो गया. अमृतसर में जन्मे बिशन सिंह बेदी ने भारत की ओर से 1967 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. विंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में बेदी ने 2 विकेट लिए थे. उन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बेदी ने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए जबकि 10 वनडे मैचों में उनके नाम 7 विकेट रहे.
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
इंग्लैंड ने लखनऊ में टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 40 रन के कुल सकेर पर शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बैटर्स के विकेट गंवा दिए. दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाएगी.
.
Tags: Bishan singh bedi, IND vs ENG, India Vs England, ODI World Cup
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 15:46 IST
[ad_2]