नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) की हार का सिलसिला थम नहीं रहा है. टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के बाद बाबर आजम की टीम को अपने अगले तीन मैचों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है.अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को चेन्नई में हुए के मैच में पाकिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) को कमजोर मानी जाने वाली अफगानिस्तान टीम के खिलाफ 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा.मैच में पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 282 रनों का स्कोर बनाया था लेकिन अफगान टीम ने महज दो विकेट खोकर 283 रन का टारगेट हासिल कर लिया.
इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने पाकिस्तान टीम के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) पर परोक्ष रूप से तंज कसा है. वॉन ने सोशल साइट X में लिखा, ‘मुझे लगता है कि दिल-दिल पाकिस्तान आज चेन्नई में नहीं बजाया गया.’ अपने इस पोस्ट के जरिये वॉन ने आर्थर तक यह संदेश पहुंचाया है कि जीत के लिए केवल अच्छा प्रदर्शन जरूरी होता है और कोई भी दूसरी बात मायने नहीं रखती. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी भी लगाई है.
WC : इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ चुका भारतीय बैटर, क्या दोहराएगा कारनामा!
वॉन का यह पोस्ट, आर्थर के उस बयान पर तंज माना जा रहा है जिसमें पाकिस्तान के कोच ने कहा था कि पर्याप्त संख्या में पाकिस्तानी समर्थकों को भारत का वीजा जारी न किए जाने के कारण उनकी टीम को दर्शकों का समर्थन नहीं मिला.भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम की हार के बाद आर्थर ने यह ‘बेतुका’ बयान दिया था.
‘कप्तानी करते चार साल हो गए, कुछ नहीं सीखा’, बाबर पर भड़के पाक के दिग्गज
I presume ‘Dil Dil’ Pakistan wasn’t played in Chennai today @clubprairiefire #CWC2023
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 23, 2023
‘8 किलो मटन खा रहे हो.. फिटनेस कहां है’? टीम की हार पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज
मिकी आर्थर ने कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला आईसीसी इवेंट नहीं लग रहा था. ऐसा लग रहा था कि जैसे ये द्विपक्षीय सीरीज का मैच खेला जा रहा हो. ऐसा लग रहा था जैसे ये बीसीसीआई का आयोजन हो. मैंने यहां दिल-दिल पाकिस्तान नहीं सुना. मैच के नतीजे पर इन बातों का असर पड़ता है लेकिन मैं इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं.’
इस बयान के लिए पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी आर्थर को आड़े हाथ लिया था.पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था कि आर्थर को इधर-उधर की बातें करने के बजाय यह बताना चाहिए कि मैच के लिए उनका प्लान क्या था?
.
Tags: Afghanistan vs Pakistan, Michael vaughan, Pakistan cricket team, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 17:52 IST