[ad_1]
हाइलाइट्स
मेंटर नजमुल अबेदीन के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के पहले भारत लौटेंगे
वर्ल्डकप 2023 में खराब रहा है शाकिब का प्रदर्शन
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) के बीच में ही बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने देश लौटने का हैरतअंगेज निर्णय लिया है.शाकिब का बीच टूर्नामेंट में ढाका लौटने का फैसला हर किसी को हैरान कर रहा है.वर्ल्डकप 2023 में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh team) का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है और टीम अपने पांच मैचों में से महज एक में ही जीत हासिल कर सकी है. टीम को यह जीत भी नईनवेली अफगानिस्तान टीम के खिलाफ ही मिली है, ऐसे में शाकिब का देश वापस लौटने का फैसला किसी को हजम नहीं हो रहा है.
बता दें, दुनिया के बेहतरीन आलराउंडर्स में से एक शाकिब का इस मौजूदा WC में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और वे चार मैचों में अब तक 14 के कमजोर औसत से 56 रन ही बना बना पाए हैं, इस दौरान 40 रन उनका सर्वोच्च रहा है.गेंदबाजी में भी शाकिब अब तक 34.16 के साधारण औसत से छह विकेट ही ले पाए हैं.भारत के खिलाफ मुकाबले में शाकिब इंजुरी के कारण नहीं खेले थे.
वर्ल्डकप 2023 में दोहराया जाएगा 2015 और 2019 का इतिहास!, जानें कैसे?
जानकारी के अनुसार, फॉर्म में वापसी के प्रयास के तहत ही ढाका लौटे हैं टीम के अन्य सदस्य जहां नीदरलैंड्स के खिलाफ 28 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए कोलकाता रवाना हुए, वहीं बांग्लादेशी कप्तान ने ढाका लौटने का फैसला किया है. वे फॉर्म में वापसी के लिएक अपने मेंटर नजमुल अबेदीन फहीम (Nazmul Abedeen Faheem) की देखरेख में ट्रेनिंग करेंगे. टीम के 28 अक्टूबर के मैच तक वे कोलकाता लौट आएंगे.फहीम ने ESPNcricinfo से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि शाकिब ढाका आए हैं और वे उनके निर्देशन में ट्रेनिंग करेंगे. हमने उनकी बैटिंग पर काम किया है और इसके बाद वे कोलकाता लौट जाएंगे.
‘विराट का 50वां शतक 5 नवंबर को आएगा..’ पूर्व कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी
बांग्लादेश की टीम की बात करें तो पांच मैचों में एक जीत के साथ उसके महज दो अंक हैं और सेमीफाइनल की रेस से टीम बाहर हो चुकी है. इस टीम ने अब तक केवल अफगानिस्तान को हराया है जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका से इसे हार मिली है. इस टीम के अगले चार मैच में नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं.
कप्तान बाबर आजम पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले- ये कोई गुलाब से सजा बेड नहीं…
वर्ल्डकप 2023 में शाकिब का प्रदर्शन भले ही साधारण रहा हो लेकिन ओवरऑल इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वर्ल्डकप में शाकिब ने अब तक 33 मैच खेलते हुए 41.44 के औसत से 1202 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक हैं. वे 36.67 के औसत से 40 विकेट भी ले चुके हैं, इस दौरान 29 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
.
Tags: Shakib Al Hasan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 15:22 IST
[ad_2]