भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों का बोलबाला नजर आ रहा है. अब तक टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन चुका है. साउथ अफ्रीका की टीम ने विश्व कप में ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की है जिसने गेंदबाजों में दहशत भर रखी है. भारत को अब तक इस बार पहले बल्लेबाजी करन का मौका नहीं मिला है. वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 350 रन का स्कोर बनाने वाली टीमों में भारत टॉप 3 में शामिल है.
