वर्ल्ड कप से पहले जान लें किन गेंदबाजों ने ODI में लिए हैं दो या दो से अधिक बार हैट्रिक, खास लिस्ट में IND बल्लेबाजों का दुश्मन भी शामिल

[ad_1]

वर्ल्ड कप 2023 के आगाज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. वर्ल्ड कप से पहले बात करें वनडे फॉर्मेट में अबतक किन गेंदबाजों ने दो या दो बार से अधिक हैट्रिक लिए हैं, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रीलंकाई पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आता है. खास लिस्ट में मलिंगा के बाद वसीम अकरम, सकलैन मुश्‍ताक, चामिंडा वास, कुलदीप यादव और ट्रेंट बोल्‍ट का नाम आता है.

01

वर्ल्ड कप 2023 के आगाज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. वर्ल्ड कप से पहले बात करें वनडे फॉर्मेट में अबतक किन गेंदबाजों ने दो या दो बार से अधिक हैट्रिक लिए हैं, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रीलंकाई पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का आता है. वजह, उन्होंने वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक तीन बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. (Lasith Malinga/Instagram)

02

39 वर्षीय मलिंगा को पहली बार हैट्रिक साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्राप्त हुई. उन्होंने यहां शॉन पोलाक, एंड्यू हाल, जैक्‍स कैलिस और मखाया एंटिनी को लगातार चार गेंदों पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उसके बाद उन्होंने साल 2011 में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया. (Lasith Malinga/Instagram)

03

मलिंगा ने केन्‍या के खिलाफ एक मुकाबले में तन्‍मय मिश्रा, पीटर ओगोंडो और शेम नगोचे को लगातार गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक मैच में मिचेल जॉनसन, जॉन हेस्टिंग्‍स और जेवियर डोहार्थी को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए हैट्रिक लेने का कमाल किया. (Lasith Malinga/Instagram)

04

मलिंगा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का नाम आता है. अकरम ने वनडे फॉर्मेट में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. ‘स्विंग ऑफ सुल्तान’ के नाम से मशहूर अकरम ने पहली बार 1989 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जेफ डूजोन, मैल्‍कम मार्शल और कर्टली एम्‍ब्रोस को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए यह कारनामा किया. उसके बाद उन्होंने 1990 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मर्व ह्यूज, कार्ल रैकमेन और टेरी एल्‍डरमैन को आउट करते हुए हैट्रिक लेने के इतिहास को दोहराया. (AP)

05

वसीम अकरम के अलावा पाकिस्तान के लिए सकलैन मुश्‍ताक (Saqlain Mushtaq) भी वनडे फॉर्मेट में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं. मुश्‍ताक को दोनों बार यह खास उपलब्धि जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ हासिल हुई. उन्होंने पहले-पहल 1996 में ग्रांट फ्लॉवर, जॉन रैनी और एंड्यू व्हिटल को लगातार गेंदों पर आउट किया. उसके बाद उन्होंने 1999 में हैनरी ओलांगा, एडम हकल और बांगवा को लगातार गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई. (Saqlain Mushtaq/Instagram)

06

लसिथ मलिंगा के पूर्व साथी खिलाड़ी चामिंडा वास (Chaminda Vaas) भी वनडे फॉर्मेट में दो बार हैट्रिक प्राप्त कर चुके हैं. वास को यह खास उपलब्धि पहले-पहल साल 2001 में प्राप्त हुई. इसके बाद उन्होंने साल 2003 में भी इस कारनामे को दोहराया. वास ने 2001 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ स्‍टुर्ट कार्लाइल, क्रेग विशार्ट और टेटेंडा ताइबू को अपना शिकार बनाया था. वहीं 2003 में बांग्‍लादेश के खिलाफ हन्‍नान सरकार, मो. अशरफुल और एहसानुल हक को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया था. (Chaminda Vaas/Instagram)

07

खास लिस्ट में भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी शामिल हैं. कुलदीप को पहली बार साल 2017 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक प्राप्त हुई. इस दौरान उन्होंने मैथ्‍यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को लगातार गेंदों पर शिकार बनाया था. वहीं दूसरी बार उन्होंने यह कारनामा साल 2019 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ किया. इस बार उन्होंने विपक्षी टीम के स्टार बल्लेबाज शाई होप समेत जेसन होल्‍डर और अल्‍जारी जोसेफ को लगातार गेंदों पर आउट किया था. (AFP)

08

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ भारत के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी ट्रेंट बोल्‍ट (Trent Boult) भी वनडे फॉर्मेट में दो बार हैट्रिक प्राप्त कर चुके हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. खासकर शुरूआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों के लिए वह काल साबित होते हैं. (Trent Boult/Instagram)

09

बोल्‍ट ने पहले-पहल साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले में फखर जमां, बाबर आजम और मोहम्‍मद हफीज को आउट करते हुए हैट्रिक लेने का कारनामा किया थ. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उस्‍मान ख्‍वाजा, मिचेल स्‍टार्क और जेसन बेहरेनडोर्फ को लगातार गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए खास कारनामे को दोहराया था. (Trent Boult/Instagram)

[ad_2]

Leave a Comment