नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रहा है. बोर्ड को नया चेयरमैन मिला है जिसके बाद से कुछ बड़े उथल पुथल जारी है. नए पीसीबी चीफ जका अशरफ के आने के बाद दो बड़े बदलाव किए जा चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को चयनकर्ता बनाया गया जिसके बाद टीम के कोचिंग स्टाफ में भी नए चेहरों के दिखने की उम्मीद थी लेकिन ऐसी कुछ नहीं हुआ.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को एक बार फिर से मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीबी द्वारा टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वर्ल्ड कप को देखते हुए फिलहाल ऐसा नहीं किया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद एशिया कप से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के कोचिंग और प्रबंधन स्टाफ को बरकरार रखा है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस वक्त निदेशक के तौर पर पूर्व कोच मिकी आर्थर काम कर रहे हैं. पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और टीम मैनेजर रेहान उल हक भी आगे पहले जैसे ही काम करते रहेंगे .मोर्ने मोर्कल (गेंदबाजी कोच), एंड्रयू पुटिक (बल्लेबाजी कोच) और आफताब खान (क्षेत्ररक्षण कोच) को भी बरकरार रखा गया है. मतलब भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप तक यह सभी अपने पदों पर बने रहेंगे
टीम प्रबंधन के सभी सदस्यों की नियुक्ति नजम सेठी की अगुवाई वाली समिति ने की थी. जका अशरफ के पीसीबी प्रमुख का पद संभालने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह इसमें बदलाव कर सकते हैं. अशरफ ने हालांकि दो बड़े बदलाव किए. पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को फिर से मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया जबकि पाकिस्तानी महिला टीम के कोच मार्क कोल्स को उनके पद से हटा दिया गया.
.
Tags: Pakistan cricket, Pakistan Cricket Board, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 21:04 IST