[ad_1]
हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप 2023 के लिए कब से शुरू होगी टिकटों की बिक्री?
आ गया जवाब, इस तारीख से ICC कर रही है शुरू
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर से हो रहा है. ये तो सबको पता है, लेकिन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री कब से होगी? यह जानने के लिए लोग बेहद उत्सुक हैं. खैर क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. आईसीसी इसी माह के 25 तारीख से टिकटों की बिक्री शुरू कर रही है. टिकट प्राप्त करने के लिए फैंस को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 अगस्त से शुरू हो रही है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी किए गए एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि वर्ल्ड कप के टिकटों के लिए क्रिकेट प्रेमियों को आईसीसी द्वारा जारी किए गए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. खबरों की माने तो फैंस को इन टिकटों के लिए करीब 500 से लेकर 10,000 रुपये तक अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: वर्ल्ड कप के 9 मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव, भारत-पाकिस्तान अब किस दिन होंगे आमने सामने?
वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री कई फेजेज में होनी होने वाली है. जिसके तारीख कुछ इस प्राकर है-
25 अगस्त: वार्मअप मैच और बाकी मैच (भारतीय टीम के मैच को छोड़कर)
30 अगस्त: गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम के मैच के लिए.
31 अगस्त: राजधानी दिल्ली, चेन्नई और पुणे में भारतीय टीम के मैच के लिए.
1 सितंबर: मुंबई, धर्मशाला और लखनऊ में भारतीय टीम के मैच के लिए.
2 सितंबर: बेंगलुरु और कोलकाता में भारतीय टीम के मैच के लिए.
3 सितंबर: अहमदाबाद में भारतीय टीम के मैच के लिए.
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री 15 सितंबर को होगी.
5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप का रोमांच:
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक भिड़ंत अहमदाबाद में देखने को मिलेगी. इंग्लैंड 2019 की वर्ल्ड कप विजेता टीम है. वहीं न्यूजीलैंड पिछली बार उपविजेता रही थी.
भारत की पहली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ:
वहीं प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज भारतीय टीम आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा.
.
Tags: Icc world cup, India Vs Pakistan, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 20:10 IST
[ad_2]