वर्ल्‍ड कप 2023 में श्रीलंका ने वो कर दिखाया जो बीते 7 WC टूर्नामेंट में नहीं हुआ, टूट गया 31 साल पुराना रिकॉर्ड

[ad_1]

नई दिल्‍ली. आज वर्ल्‍ड कप 2023 में भारतीय टीम का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से जारी है. अगर रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम यह मैच जीत लेती है तो वो प्‍वाइंट्स टेबल में पहले स्‍थान पर आ जाएगी. मैच से एक दिन पहले शनिवार को डबल हैडर के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो विश्‍व कप के इतिहास में 31 साल बाद दोहराया गया. नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद वर्ल्‍ड कप के इतिहास में 31 साल बाद सभी टीमें लीग स्‍टेज पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. साल 1992 के बाद यह पहला मौका है जब लीग स्‍टेज पर सभी टीमें कम से कम एक मैच जीत पाई हैं.

साल 1992 के वर्ल्‍ड कप के प्‍वाइंट्स टेबल की बात की जाए तब जिम्‍बाब्‍वे ही एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसने आठ मैच खेलकर एक जीत दर्ज की थी. श्रीलंका और भारत ने तब आठ में से दो मुकाबले अपने नाम किए थे. इसके बाद साल 1996, 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019 के वनडे विश्‍व कप के दौरान कम से कम एक टीम ऐसी जरूर रही थी जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान लीग स्‍टेज पर एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.

किस वर्ल्‍ड कप में कौन से टीम रही जीत से वंचित?
साल 1996 में नीदरलैंड, 1999 में केन्‍या और स्‍कॉटलैंड, 2003 में नामीबिया और बांग्‍लादेश, 2007 में स्‍कॉटलैंड, बरमूडा, कनाडा और जिम्‍बाब्‍वे, 2011 में केन्‍या और नीदरलैंड, साल 2015 में स्‍कॉटलैंड और यूएई, 2019 में अफगानिस्‍तान की टीम एक भी मैच लीग स्‍टेज में नहीं जीत पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

श्रीलंका ने लगाई हार की हैट्रिक
वर्ल्‍ड कप 2023 की बात करें कि श्रीलंका को अपने शुरुआती तीनों मैच में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को 69 रन से हराकर इस वर्ल्‍ड कप में बड़ा उलटफेर किया था. इसी तर्ज पर नीदरलैंड की टीम ने भी साउथ अफ्रीका को 38 रन से मात देकर हर किसी को हैरान कर दिया था. ऐसे में केवल श्रीलंका ही ऐसी टीम बची थी, जिसके नाम इस सीजन एक भी जीत नहीं थी. शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले को फतह करने के बाद वर्ल्‍ड कप के इतिहास में 31 साल बाद सभी टीमें टूर्नामेंट में कम से कम एक मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही.

Tags: Cwc, Icc world cup, Sri Lanka Cricket Team, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment