वर्ल्ड चैंपियन नहीं, बिखरी हुई टीम है इंग्लैंड, कप्तान बटलर भी डिफेंसिव: मोंटी पनेसर

[ad_1]

नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. इंग्लिश टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, पर जोस बटलर की कप्तानी में टीम ने शुरुआती 4 में से 3 मैच गंवा दिए हैं. ऐसे में उसके सेमीफाइनल तक की राह मुश्किल हो गई है. इस दौरान इंग्लैंड को अफगानिस्तान तक से हार मिली. टीम के खराब प्रदर्शन पर पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने तंज कसते हुए कहा कि हमारी टीम अब तक लय ही हासिल नहीं कर सकी और बिखरी हुई दिख रही है. अंतिम मैच में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका से 229 रन से बड़ी हार मिली. साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 399 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 170 रन पर सिमट गई.

News18 Hindi से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी रही है. इसके बाद भी हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर रहे हैं. अफगानिस्तान तक के खिलाफ भी हमने टॉस जीतकर गेंदबाजी की. उन्होंने कहा कि कप्तान जाेस बटलर डिफेंसिव दिखाई दे रहे हैं. टीम बल्लेबाजी को कम करके ऑलराउंडर्स की ओर देख रही है, इसका फायदा टीम को नहीं मिल रहा है. इंग्लैंड में शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है. भारतीय पिच पर ऐसा नहीं है. ऐसे में आपको यहां की कंडीशन को समझना होगा.

टोटल डिफेंड कर सकते हैं
मोंटी पनेसर ने कहा कि भारतीय पिच पर हमारे तेज गेंदबाज शुरुआत में विकेट नहीं निकाल सकते. लेकिन यदि टीम बड़ा टोटल बना लेती है, तो वे उसे डिफेंड जरूर कर सकते हैं. टीम जरूर वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है, लेकिन उसने अब तक अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के फैंस को निराश किया है. मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंद दिया था. इसके बाद से इंग्लिश टीम दबाव से उबर नहीं कर सकी है.

क्या टीम इंडिया में ऑलराउंडर्स की है कमी? चैंपियन संदीप पाटिल की दो टूक, कहा- शार्दुल और अश्विन…

इंग्लैंड ने हालांकि दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 350 से अधिक रन बनाए और जीत भी दर्ज की. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सिर्फ 215 रन पर ही सिमट गई. कप्तान जोस बटलर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वे 4 मैचों में 43, 20, 9 और 15 रन ही बना सके हैं. यानी वे एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं.

Tags: England, Monty Panesar, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment