[ad_1]
हाइलाइट्स
कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए
चाइनामैन गेंदबाज ने विकेटों की हाफ सेंचुरी पूरी की
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वापसी मैच में बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. कुलदीप ने विंडीज (IND vs WI) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 3 विकेट लेकर अपनी वापसी को यादगार बना दिया. कुलदीप ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 50 पर पहुंचा दी है. पारी की लिहाज से कुलदीप टी20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
कुलदीप ने गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 29वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया वहीं चहल ने 34 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने के लिए 41 पारियों का सहारा लिया था वहीं आर अश्विन ने 42 पारियों में विकेटों की हाफ सेंचुरी जड़ी थी. भुवनेश्वर कुमार को 50 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 50 पारियों का सहारा लेना पड़ा था.
IND vs WI 3rd T20 LIVE: शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, 6 रन पर हुए आउट, 34/2 भारत
मेंडिस ने 600 गेंदों पर पूरे किए थे 50 विकेट
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट झटकने के मामले में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस हैं. मेंडिस ने 600 गेंदों पर 50 विकेट लिए थे वहीं मार्क एडेर ने यह कारनामा 620 गेंदों पर किया था. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी 624 गेंदों पर 50 विकेट ले चुके हैं वहीं कुलदीप यादव ने 638 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की. श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा के नाम 660 गेंदों पर 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
सबस कम पारियों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड मेंडिस के नाम है
ओवरऑल सबसे कम पारियों में 50 विकेट झटकने का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम है. मेंडिस ने 26 पारियों में 50 विकेट चटकाए थे. इस लिस्ट में मार्क एडेर 28 पारियों के साथ दूसरे जबकि कुलदीप यादव 30 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. युजवेंद्र चहल 34 पारियों के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. कुलदीप यादव अंगूठे में सूजन की वजह से विंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह युवा रवि बिश्नोई को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. लेकिन तीसरे टी20 में वापसी कर कुलदीप ने धमाल मचा दिया. उन्होंने तीसरे टी20 में 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने निकोलस पूरन जैसे खतरनाक बैटर को भी पवेलियन भेजा.
.
Tags: India vs west indies, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 22:17 IST
[ad_2]