[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) ने हार की हैट्रिक बना ली है. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को अपने पिछले तीन मैचों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान टीम के अब तक के प्रदर्शन से ऐसा लगा है कि इसमें मैदान पर संघर्ष करने जज्बा ही नहीं बचा है. बैटिंग और बॉलिंग दोनों मोर्चो पर संघर्ष कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी फील्डिंग में भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. टीम संघर्ष के बिना जिस तरह से विपक्षी टीम के आगे घुटने टेक रही है, उससे फैंस बेहद आहत हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद जब टीम अपने से काफी नीचे रैंकिंग वाली अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) से भी हारी तो क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर्स के साथ-साथ कप्तान बाबर आजम को भी खरी खोटी सुनाई.
‘कप्तानी करते चार साल हो गए, कुछ नहीं सीखा’, बाबर आजम पर भड़के पाकिस्तान के दिग्गज
अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को चेन्नई में हुए मैच में पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 282 रनों का स्कोर बनाया था लेकिन इब्राहिम जादरान (87), रहमत शाह (77*) और रहमतुल्लाह गुरबाज (65) के बेहतरीन योगदान की बदौलत अफगान टीम ने मैच को एकतरफा बना डाला और महज दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. मैच में टीम की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल साइट X पर कप्तान बाबर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान को पोस्ट किया जिसमें बाबर कह रहे हैं कि हार ने हम सभी को आहत किया है और इस इससे सीख लेंगे.लेकिन लगता है कि फैंस के सब्र खत्म हो चुका है, उन्होंने टीम को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
पाकिस्तान को हराने के बाद ‘लुंगी डांस’ गाने पर थिरके अफगानी, किया भांगड़ा
#PAKvAFG | #DattKePakistani | #CWC23 pic.twitter.com/HGgqorO0iM
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2023
इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने बाबर की अंग्रेजी पर तंज कसते हुए लिखा-इतनी अच्छी अंग्रेजी नहीं बोली थी उसने मैंने भी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन देखा था. एक अन्य फैन ने कमेंट किया कि इसे आज रात ही हटाकर इफ्तिखार अहमद को कप्तान बना दें.
Sack him tonight and make iftikhar Ahmad captain. #SackBabar
— ᴜ. (@Ukhattak01) October 23, 2023
एक फैन ने अपने रिएक्शन में लिखा कि पाकिस्तान में प्लेयर्स को मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि सिफारिश के आधार पर चुना जाता है, वहीं एक अन्य ने गुस्से में लिखा-बस वापस आ जाओ और इंसल्ट नहीं करवाओ हमारी.एक अन्य ने बाबर आजम की कप्तानी, टीम की खराब फील्डिंग और स्पिन गेंदबाजी पर दोष मढ़ा.
‘अभी भी WC जीत सकते हैं’, 4 मैच में से तीन हार चुकी टीम के कोच की हुंकार
bs wapis aa jao or insult na karwao hamari
— Rubab (@R_4_Rubab) October 23, 2023
Poor very poor Captaincy from Babar Azam
Poor Fielding Poor Spin Department— Dr Crickter (@drcrickter) October 23, 2023
You will never learn
— Amir Çay (@Ertugrul_Beg786) October 23, 2023
दूसरी ओर कुछ ऐसे प्रशंसक भी थे जिन्होंने टीम के प्रदर्शन पर निराशा तो जताई लेकिन उम्मीद जाहिर की कि टीम मजबूती दिखाई वापसी करेगी.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 17:18 IST
[ad_2]