[ad_1]
हाइलाइट्स
विराट कोहली वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं
कोहली ने वनडे में पूरे किएए 150 कैच
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 21वें मैच में फील्डिंग के दौरान अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. विराट धर्मशाला के एचपीसीए (HPCA) स्टेडियम में 2 कैच लपके. इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कैचों की संख्या150 पर पहुंचा दी. विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के चौथे प्लेयर बन गए हैं.
विराट कोहली ने 286 मैचों में वनडे में 150 कैच पूरे किए. इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने 212 कैच के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग 160 कैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 156 कैच लपककर तीसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने 443 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उनके नाम एक मैच में सर्वाधिक कैच 4 कैच है. विराट ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लपके हैं.
Virat Kohli with Stunning Diving Catch..!! #INDvsNZ pic.twitter.com/JH9pl5uWPV
— Panda Heart (@_vy_sh_navi) October 22, 2023
विराट का कैच लपकने का अनुपात 0.52 है
वर्ल्ड क्रिकेट में किंग कोहली के नाम से फेमस विराट का एक पारी में कैच लपकने का अनुपात 0.52 है. मौजूदा विश्व कप में विराट अभी तक 5 कैच लपक चुके हैं. कोहली बैटिंग में भी धमाल मचा रहे हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में विराट के कैचों की संख्या 31 मैचों में 19 पर पहुंच गई है.
.
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, ODI World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 19:59 IST
[ad_2]