‘विराट जब फॉर्म में नहीं था तब किसी ने नहीं बोला, लेकिन बाबर के लिए..’ कप्तान के सपोर्ट में उतरा PAK क्रिकेटर


नई दिल्ली. पाकिस्तान के लिए विश्व कप 2023 अब तक अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 5 में से 3 मुकाबले गंवाए हैं. शुक्रवार 27 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका से चेन्नई में भिड़ेगी. यह मैच उनके लिए अहम होगा. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह से कप्तान बाबर आजम लगातार निशाने पर हैं. कई पूर्व क्रिकेटर ने तो उन्होंने कप्तानी छोड़ने तक की बात कह दी. लेकिन बाबर आजम के साथी क्रिकेटर आमिर जमाल उनकी तारीफ में उतरे. आमिर ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए बाबर आजम का बचाव किया.

आमिर जमाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी लगाई. उस वीडियो में बाबर आजम नीदरलैंड्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. आमेर ने लिखा,” विराट कोहली 4 साल तक आउट ऑफ फॉर्म रहा लेकिन किसी ने आवाज तक नहीं निकाली. लेकिन अब बाबर आजम आउट ऑफ है, तो उनकी आलोचना हर तरफ हो रही है.”

बता दें कि आमिर जमाल पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की टीम के लिए खेलते हैं. बात करें बाबर आजम की तो उनका प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है. उनका उच्चतम स्कोर 74 का रहा है वो भी नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ. बाबर अब तक 5 मैचों में 31 के औसत से सिर्फ 157 रन बना सके हैं. स्ट्राइक रेट करीब 80 का रहा है. बाबर की कप्तानी भी ढ़ीली ही रही है. टीम ने कई कैच छोड़े हैं. अनावश्यक रन भी दिए हैं.

World Cup 2023 LIVE Update: पाकिस्तान आज करो या मरो के मैच में उतरेगा, साउथ अफ्रीका की नजर नंबर-1 पर

वही विराट कोहली की बात करें, तो वह इस टूर्नामेंट में क्विंटन डि कॉक के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 5 मैचों में कुल 354 रन बनाए हैं. उनका औसत करीब 118 का रहा है. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. अगर अब तक इस टूर्नामेंट की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने बैटिंग करेत हुए 85, अफगानिस्तान के खिलाफ 55, पाकिस्तान के खिलाफ 16, बांग्लादेश के खिलाफ 103 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए हैं

Tags: Babar Azam, Pakistani cricketer, Virat Kohli, World cup 2023

Leave a Comment