[ad_1]
मेजबान वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 2 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 आई सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम की इस सीरीज़ में यह लगातार दूसरी हार है.
सप्ताह भर की प्रमुख खेल गतिविधियों के साथ न्यूज18 हिन्दी पॉडकास्ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन में आपका हार्दिक स्वागत है. स्वीकार कीजिए नवीन श्रीवास्तव का नमस्कार. दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 आई सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम की इस सीरीज़ में यह लगातार दूसरी हार है.
कैरेबियन गेंदबाज़ों की सटीक गेंदबाज़ी के सामने टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 152 रनों एक सम्मानजनक स्कोर बनाया. इस सीरीज़ से अंतराष्ट्रीय मैच में पदार्पण करने वाले तिलक वर्मा ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. तिलक ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया. ईशान किशन ने 27, हार्दिक पांड्या ने 24 और अक्षर पटेल ने 14 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव 1 और शुभमन गिल सिर्फ 7 रन ही बना सके. वेस्टइंडीज की ओर से अल्ज़ारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड और अक़ील हुसैन ने 2-2 विकेट लिए.
जीत के लिए मिले 153 रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज ने सात गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. निकलस पूरन ने मात्र 40 गेंद में 67 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली. पूरन ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए. सिमरोन हेटमायर ने 22 और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 21 रनों का योगदान दिया. काइल मेयर्स ने 15 रन बनाए.
[ad_2]