वो मैच जब हुए थे धोनी के दिल के टुकड़े, उसी दिन बना लिया था बड़ा प्लान, 3 साल बाद खोला राज


हाइलाइट्स

एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को लिया था संन्यास.
आईपीएल 2024 में माही चेन्नई के लिए खेलते नजर आएंगे.

नई दिल्ली. एमएस धोनी, जिनका नाम दुनियाभर में महान कप्तानों में दर्ज है. धोनी ने भारतीय टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी का मालिक बनाया. उनकी कप्तानी में कई बार विरोधी टीम पहले ही दबाव में रहती थी. 15 अगस्त 2020 को टीम इंडिया के इस महान कप्तान ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. धोनी ने फैसला कर लिया था कि वे अगले वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. लेकिन रिटायरमेंट के तीन साल बाद माही ने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा राज खोला है.

एमएस धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उस दौरान टीम इंडिया को करारी सेमीफाइनल में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं, धोनी उस मुकाबले में महीन रन आउट का शिकार हो गए थे. ये वही मुकाबला था जब धोनी के दिल के हजार टुकड़े हो गए थे और इसी दिन उन्होंने रिटायरमेंट का प्लान बना लिया था. इस बात का खुलासा धोनी ने अब किया है. उन्होंने एक शो में साफ किया कि भले ही उन्होंने संन्यास का ऐलान 2020 में किया, लेकिन भारतीय टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ही वे अंदर से रिटायर हो चुके थे.

‘जब आप करीबी गेम हार जाते हैं तो..’

धोनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जब आप एक करीबी गेम हार जाते हैं तो अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. उस समय अंदर ही अंदर मैंने अपनी पूरी योजना बना ली थी. मेरे लिए, वह आखिरी दिन था जब मैंने भारत के लिए क्रिकेट खेला. मैंने एक साल बाद संन्यास ले लिया लेकिन तथ्य यह है उसी दिन मैं सेवानिवृत्त हो गया था. हम क्रिकेटरों को कुछ मशीनें और वह सब दी जाती हैं. इसलिए जब भी मैं ट्रेनर के पास जाता था तो मैं उसे वापस दे देता था. उन्होंने कहा, ‘नहीं, तुम इसे रखो. मेरे दिमाग में, मैं ऐसा ही हूं.’ मैं उन्हें कैसे बताऊं कि अब मुझे इसकी जरूरत नहीं और ये इस्तेमाल नहीं होगी. मैं उस समय इसकी घोषणा नहीं करना चाहता था.’

संजू सैमसन के साथी ने टी20 में मचाया कोहराम, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सहवाग को छोड़ा पीछे, 35 छक्के भी जड़े

आईपीएल 2023 में एमएस धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताबी जीत दिलाई है. अब माही ने साफ कर दिया है कि वे सीएसके के फैंस के लिए 2024 में भी आईपीएल खेलेंगे. उन्हें देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Icc world cup, Ms dhoni, Team india

Leave a Comment