हाइलाइट्स
शिखर धवन ने वर्ल्ड कप को लेकर क्या कहा
भारत पाक मैच को लेकर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होगी. यह 19 नवंबर तक खेला जाएगा. एक बार फिर फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी यह दोनों टीमें भिड़ी थी. उस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर हरा दिया था. अब भारत पाक मैच को लेकर भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन और अनिल कुंबले ने भी कुछ बयान दिया है.
शिखर धवन ने ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कहा,” यह हमेशा से चला आ रहा है कि आप वर्ल्ड कप जीतो या नहीं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ आपको जीतना होता है. हालांकि, वर्ल्ड कप जीतना भी उतना ही जरूरी है. भगवान की कृपा से हम इसमें जरुर कामयाब होंगे. पाकिस्तान के खिलाफ खेलते समय काफी जोश रहता है. मैंने तो जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला है. हमने हर बार जीत हासिल की है. मैच के समय मैदान में काफी टेंशन रहता है. हमारी हल्की फुल्की बातचीत भी होती रही है.
अनिल कुंबले ने पिच साइड की लॉचिंग के दौरान कुछ ऐसा ही बयान दिया है. कुंबले ने कहा हमारे जमाने में यह कहा जाता था कि केन्या से हार जाओ लेकिन पाकिस्तान से मत हारो. मैदान में खिलाड़ियों पर काफी प्रेशर होता है. उनसे काफी उम्मीदें भी रहती है. कुछ इसी तरह भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेले जा रहे हैं. हमारे जमाने में लोग कहा करते थे कि किसी भी कीमत पर पाकिस्तान को मैच हराना है.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को आमने सामने होगी. फिलहाल इसके लिए किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन एक बार फिर दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में भिड़ेगी. ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीमों का मैच 3 सितंबर को होगा.
.
Tags: Anil Kumble, India Vs Pakistan, Shikhar dhawan, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 14:25 IST