नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलने उतरी इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनने जा रही है. श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार 26 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में एकतरफा हार के बाद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम महज 156 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका ने जीत का लक्ष्य हासिल किया.
श्रीलंका की टीम ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त झटका दिया. टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरी दोनों ही टीम 1-1 जीत दर्ज करते उतरी थी. यहीं श्रीलंका ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में मात देकर जहां अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा तो वहीं इंग्लिश टीम का काम लगभग तमाम कर दिया.
अंक तालिका में बड़ा बदलाव
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड बाहर होने की कगार पर पहुंच चुका है. श्रीलंका की टीम से मिली 8 विकेट की करारी हार के बाद टीम अंक तालिका में बांग्लदेश से भी नीचे 9वें नंबर पर पहुंच गई है. श्रीलंका को इस जीत का फायदा हुआ और वह सातवें से सीधा 5वें पायदान पर पहुंच गई.
इस वक्त अंक तालिका में भारतीय टीम 5 में से अपने 5 मैच जीतकर टॉप पर काबिज है. दूसरे स्थान पर 5 मुकाबले में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड के पास भी इतने ही अंक हैं लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह से वह तीसरे स्थान पर है. चौथे नंबर पर जीत की हैट्रिक लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम है. पाकिस्तान की टीम अब छठे स्थान पर खिसक गई है. बांग्लादेश 8वें तो वहीं इंग्लैंड 9वें नंबर पर है. सबसे नीचे नीदरलैंड्स की टीम है.
.
Tags: England vs Sri lanka, Jos Buttler, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 19:33 IST