श्रीसंत ने मांगा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री से आशीर्वाद, Photos वायरल



मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पर अमूमन सेलिब्रिटिज का मेला लगता रहता है. ताजा कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एस. श्रीसंत ने 26-27 अक्टूबर देर रात को अपने परिवार के साथ बाला जी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी आशीर्वाद लिया. श्रीसंत बिना किसी को कुछ बताए यहां आए और रात को ही निकल गए. (तस्वीरें साभार-twitter@bageshwardham)

Leave a Comment