नई दिल्ली. संजू सैमसन बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में उन्हाेंने कई यादगार पारी भी खेली. वे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी हैं. सैमसन की टीम के साथी खिलाड़ी रेयान पराग ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और वो भी सैमसन के खिलाफ ही खेलते हुए. पराग ने टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार 6 मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेली. वे टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आक्रामक बैटर वीरेंद्र सहवाग तक को पीछे छोड़ दिया है. टूर्नामेंट की बात करें, तो पराग अब तक 7 पारियों में 110 की औसत से 440 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 193 का है. इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 35 छक्के लगाए हैं.
21 साल के रेयान पराग मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के कप्तान हैं. उन्होंने शुक्रवार को संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल टीम के खिलाफ 33 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाकर टीम को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. पारी में उन्होंने एक चौका और 6 छक्का लगाया. केरल ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 127 रन बनाए. सैमसन सिर्फ 8 रन ही बना सके. असम से लक्ष्य को 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के 8 विकेट 101 रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद रेयान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम जीत दिलाई.
3 बार 70 से अधिक रन बनाए
रेयान पराग ने 19 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ 61 रन बनाए थे. इसके बाद सर्विसेस के खिलाफ नाबाद 76, सिक्किम के खिलाफ नाबाद 53, चंडीगढ़ के खिलाफ 76, हिमाचल के खिलाफ 72 और केरल के खिलाफ नाबाद 57 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में ओडिशा के खिलाफ 45 रन बनाए थे. पराग के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो वे 83 पारियों में 30 की औसत से 1973 रन बना चुके हैं. 17 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 77 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 142 का है.
PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान को तीसरा झटका, रिजवान ने छोड़ा टीम का साथ
7 खिलाड़ियों ने लगातार 5 मैच में 50+ रन बनाए
टी20 क्रिकेट की बात करें, तो 7 खिलाड़ी लगातार 5 पारियों में 50 से अधिक का स्कोर कर चुके हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 2012 आईपीएल में लगातार 5 पारियों में 57, नाबाद 87, 73, 63 और 73 रन बनाए थे. इसके अलावा जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मस्काद्जा, पाकिस्तान के कामरान अकमल, इंग्लैंड के जोस बटलर, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे और इंग्लैंड के वायने मेडसन ने लगातार 5 मैच में 50 से अधिक रन बनाए.
.
Tags: Riyan parag, Sanju Samson, Syed Mushtaq Ali Trophy
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 15:39 IST