सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, कौन है महान बल्लेबाज? इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने दिया जवाब

[ad_1]

नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. दोनों के बीच कौन बेहतर है? इस सवाल का जवाब देना आज भी हर क्रिकेट एक्सपर्ट के लिए मुश्किल भरा है. दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने यह क्लियर कर दिया है कि दोनों में से महान बल्लेबाज कौन हैं.

नासिर हुसैन से स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान यह पूछा गया कि सचिन और विराट में से कौन सा खिलाड़ी महान है. इसपर नासिर ने कहा,” मेरे हिसाब से सचिन तेंदुलकर महान है. मैंने उन्हें कई बार सामने खेलते हुए देखा है मैंने उनके खिलाफ भी खेला है. बात अगर रन चेज की आती है तो विराट कोहली वनडे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी में से एक हैं. वहीं अगर पहले बैटिंग करने की बात आती है तो सचिन तेंदुलकर सबसे महान हैं. लेकिन चेज करते हुए हमेशा विराट कोहली.

पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जब वह बेटी के साथ ऐसा कर सकता है तो…

बात करें वनडे वर्ल्ड कप की तो 1992 से 2011 के बीच सचिन ने कुल 45 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन निकले. सचिन वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट मे उन्होंने 30000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके 15921, वनडे में 18426 रन हैं.

वही विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 1300 से ज्यादा रन बनाए हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने देश के लिए वर्ल्ड कप में 2011 से अबतक कुल 31 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 26 पारियों में 55 की औसत से 1384 रन निकले हैं. उच्चतम स्कोर 107 का रहा है.

Tags: Nasser Hussain, Sachin tendulkar, Virat Kohli

[ad_2]

Leave a Comment