साल बदले, 6 मुख्य कोच बदले, पर नहीं बदला आरसीबी का भाग्य, जानें किस हेड कोच के अंदर कैसा रहा RCB का इतिहास

[ad_1]

हाइलाइट्स

साल 2008 से 2023 के बीच RCB के रह चुके हैं 6 मुख्य कोच
जानें कैसा रहा इस बीच टीम का प्रदर्शन

नई दिल्ली. हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने अपने मुख्य कोच का बदलाव किया है. फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) की जगह जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को अपना नया कोच नियुक्त किया है. फ्लावर आरसीबी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच थे. उनकी देखरेख में एलएसजी की टीम पिछले दो सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब हुई थी.

बात करें आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के अबतक के सभी मुख्य कोच के बारे में जिनकी देखरेख में टीम ने प्रदर्शन किया है, तो उन सभी के नाम कुछ इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले जान लें किन गेंदबाजों ने ODI में लिए हैं दो या दो से अधिक बार हैट्रिक, खास लिस्ट में IND बल्लेबाजों का दुश्मन भी शामिल

वेंकटेश प्रसाद (2008-2009):

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के शुरुआती दो सीजन में मुख्य कोच की भूमिका भारतीय पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने अदा की थी. उनकी देखरेख में आरसीबी का प्रदर्शन पहले साल तो कुछ खास नहीं रहा, लेकिन टीम ने दूसरे सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था. बैंगलौर की टीम साल 2008 में नौवें स्थान पर रही थी. वहीं साल 2009 में उपविजेता बनी थी.

रे जेनिंग्स (2010-2013):

वेंकटेश प्रसाद के बाद आरीबी के दूसरे मुख्य कोच रे जेनिंग्स बने. जेनिंग्स ने साल 2010 से लेकर 2013 तक टीम का कार्यभार संभाला. इनकी देखरेख में आरसीबी शुरूआती दो सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन अगले दो सीजन में टीम प्लेऑफ से बाहर रही.

डेनियल विटोरी (2015-2018):

रे जेनिंग्स के बाद अगले चार साल तक आरसीबी के मुख्य कोच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेनियल विटोरी रहे. विटोरी के कार्यकाल के दौरान आरसीबी का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. टीम ने 2015 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया, जबकि 2016 में उपविजेता रही. लेकिन लेकिन 2017 और 2018 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

गैरी कर्स्टन (2019):

साल 2019 में गैरी कर्स्टन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाली थी. लेकिन उनके कार्यकाल में आरसीबी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम उस साल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी.

साइमन कैटिच (2020-2021):

साल 2020 और 2021 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच के रूप में साइमन कैटिच नजर आए थे. कैटिच की कोचिंग के तहत आरबीसी ने 2020 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.

संजय बांगड़ (2022-2023):

साइमन कैटिच के बाद पिछले दो सीजन में संजय बांगड़ आरसीबी के मुख्य कोच के रूप में नजर आए थे. उनकी टीम देखरेख में टीम 2022 में प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही, जबकि दूसरे साल छठवें स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत किया था.

एंडी फ्लावर (2024):

फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अब एंडी फ्लावर के उपर अपना भरोसा जताया है. देखना यह है कि अब उनकी देखरेख में आरसीबी का कैसा प्रदर्शन रहता है.

Tags: Indian premier league, IPL, Rcb, Royal Challengers Bangalore

[ad_2]

Leave a Comment