[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज उमरान मलिक पिछले कुछ दिनों फ्लॉप चल रहे हैं. वह अपने गेंदबाजी की स्पीड को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन क्या तेज गेंदबाजी ही उनकी कमी बनकर रह गई है? ऐसा हम नहीं महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का कहना है. ब्रायन लारा ने उमरान मलिक की तारीफ की है. लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि उसे अपने ऊपर कुछ और काम भी करना होगा.
ब्रायन लारा ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “उमरान मलिक की बॉलिंग स्पीड काफी अच्छी है. लेकिन आप सिर्फ अपने स्पीड के दम पर अच्छे खिलाड़ियों को परेशान नहीं कर पाएंगे. अगर आपको कुछ अलग करना है तो आपके पास कुछ खास काबिलियत होनी चाहिए. आपको गेंद के साथ कुछ और करने की जरूरत होगी. एक गेंदबाज को पता होना चाहिए कि हालात कैसे हैं और अभी किस तरह से ढलना है.”
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उमरान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था. वहां उन्हें सिर्फ 3 ओवर फेंकने का मौका मिला था. जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. इसके बाद हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज की शुरुआत की. अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन उमरान किसी भी मैच में खेलने नहीं उतरे हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में 1 –2 से पीछे चल रही है. इसलिए उनके लिए जीत अहम होगी. उमरान मलिक को बचे 2 मैचों में मौका मिलेगा या नहीं. यह देखने वाली बात होगी. अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें मुकाबले खेलने के मौके देती है तो उन्हें इसका पूरा फ़ायदा उठाना होगा नहीं तो वह आगामी सीरीज में टीम से बाहर किए जा सकते हैं.
.
Tags: Brian Lara, Team india, Umran Malik
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 07:47 IST
[ad_2]