नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली. टीम ने इसी के साथ सीरीज में वापसी कर ली है. पहले 2 मैच में भारत को हार मिली थी. मैच की बात करें, तो वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 159 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 17.5 ओवरों में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. सूर्यकुमार ने 44 गेंद पर 83 रन की विस्फोटक पारी खेली. स्ट्राइक रेट 189 का रहा. पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा.
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल की 49 पारियों में 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाया है. जबकि वनडे की 24 पारियों में सिर्फ 2 ही अर्धशतक लगा सके हैं. अब उन्होंने खुद अपने वनडे के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है. सूर्यकुमार ने तीसरे टी20 के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो इस बात को कहने में मुझे कोई शर्म नहीं है कि मेरे वनडे के नंबर बेहद खराब हैं. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से खेल में सुधार को लेकर लगातार बात हो रही है.
अंतिम ओवरों में क्या कर सकते हो?
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने कहा कि यदि आपको अंतिम 10 से 15 ओवर वनडे में खेलने के लिए मिलते हैं, तो आप टीम के लिए क्या कर सकते हो. आपको 45-50 से बॉल खेलने को मिलती हैं, तो अपना नेचुरल गेम खेलें. अब ये मेरे हाथ में है कि मैं इस मौके को कैसे भुनाता हूं. उन्होंने कहा कि लगातार टी20 खेलने के कारण मैं उसी के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं. वनडे क्रिकेट मैंने अधिक नहीं खेला है. मेरे हिसाब से यह सबसे कठिन फॉर्मेट है.
कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय, 4 साल से कर रहे कमाल, चहल को इस गेंदबाज से मिल रही टक्कर
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यदि वनडे में विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो आपको टेस्ट जैसी बल्लेबाजी करनी होती है. मैं खुद को इसमें ढालने की कोशिश कर रहा हूं. वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 7-8 वनडे होने के सवाल पर सूर्या ने कहा कि टीम की तैयारी के लिए ये मुकाबले पर्याप्त हैं. टूर्नामेंट से पहले हमारा कैंप भी लगेगा. ऐसे में सभी खिलाड़ियों को साथ में तैयारी का मौका मिलेगा. उम्मीद है कि हम वर्ल्ड कप जीतने में सफल होंगे. मालूम हो कि वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेले जाने हैं.
.
Tags: India vs west indies, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 08:52 IST